28 Mar 2024, 23:47:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एयरटेल ने मप्र-छग में वॉइस गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मोबाइल नेटवर्क को किया अपग्रेड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2018 10:42AM | Updated Date: Sep 4 2018 10:43AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। भारती एयरटेल (एयरटेल) ने कहा कि उसने मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में अपने मोबाइल नेटवर्क में और सुधार किए हैं ताकि 4जी स्मार्टफोन यूजर्स और बेहतर वॉइस गुणवत्ता का अनुभव करने में सक्षम हो सकें। कंपनी का यह कदम भारत के सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क पर स्मार्टफोन के एक्सपीरियंस को और बढ़ाएगा। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़े पैमाने पर वॉइस ट्रैफिक का संचालन 3जी नेटवर्क पर होता है।
 
इस बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने 3जी नेटवर्क पर अत्याधुनिक नेटवर्क सॉल्यूशंस तथा एडवांस नेटवर्क सॉफ्टवेयर लागू करके इसे और भी बेहतर बना दिया है। इसके साथ ही एयरटेल नेटवर्क से जुड़े 4जी स्मार्टफोन यूजर्स भी सुधरी हुई वॉइस क्लेरिटी, कॉल स्टेबिलिटी तथा कवरेज का अनुभव ले पाएंगे। एयरटेल ने मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में अपने 4जी कवरेज को बढ़ाया है ताकि आसानी से हाई स्पीड डाटा का अनुभव लिया जा सके।
 
4जी की उपलब्धता में सुधार के साथ ग्राहक एयरटेल वोल्ट का भी चयन कर सकते हैं जो एचडी  वॉयस क्वालिटी और फास्टेस्ट कॉल सेट अप प्रदान करता है। एयरटेल वोल्ट 4जी के उपलब्ध न होने के स्थिति में 3जी/2जी पर ही फालबैक के साथ बाधारहित कनेक्टिविटी की पेशकश करता है। अब 200 4जी स्मार्टफोन्स एयरटेल वोल्ट को सपोर्ट करते हैं। 
 
इस बढ़े कदम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए धर्मेंद्र खजुरिया चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसर मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ भारती एयरटेलए ने कहा एयरटेल, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में 13 मिलियन से भी अधिक कस्टमर्स के भरोसे का नेटवर्क है। एयरटेल के नेटवर्क ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम-प्रोजेक्ट लीप का हिस्सा होने के नाते, वित्तीय वर्ष 2018-19 में कंपनी की योजना, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में 9500 साइट्स तथा 4000 किलोमीटर्स के आॅप्टिक फाइबर्स पर काम करने की है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »