19 Apr 2024, 05:14:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

हुवावे ने लॉन्च किए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2018 5:43PM | Updated Date: Jul 26 2018 5:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे कंज्यूमर ग्रुप ने आज भारत में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित चार कैमरे वाला हुवावे नोवा सीरीज़ के स्मार्टफोन नोवा-3 और नोवा-3आई लॉन्च करने की घोषणा की जिनकी कीमत क्रमश: 34,990 रुपए और 20,990 रुपए है। हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के प्रोडक्ट सेंटर के निदेशक ऐलन वांग ने यहाँ ये स्मार्टफोन को लॉन्च करते हुए कहा कि फोटोग्राफी के शौकीन युवाओं को ध्यान में रखते हुए चार कैमरे वाले स्मार्टफोन उतारे गए हैं जिनमें दो रियर और दो फ्रंट कैमरे हैं।

डुअल नैनो सिम वाले नए स्मार्टफोन का दोनों सिम 4जी को सपोर्ट करता है। उन्होंने कहा कि नोवा-3 में 16 एमपी और 24 एमपी का रियर तथा 24 एमपी और दो एमपी के फ्रंट कैमरे हैं। इनमें एआई क्षमता युक्त एसओसी एम्बेडेड हैं जो सेल्फी के अनुभव को एक नया मुकाम देते हैं। एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेंटिग सिस्टम और ऑक्टा कोर एचआई सिलिकोन किरिन 970 एसओसी प्रोसेसर आधारित 6.3 इंच स्क्रीन वाला नोवा-3 में छह जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन 128 जीबी रोम में उपलब्ध है। इसमें 3750 एमएएच बैटरी है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »