25 Apr 2024, 21:18:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

शाओमी ने लॉन्च किया स्मार्टफोन रेडमी वाई 2, जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2018 10:38AM | Updated Date: Jul 6 2018 10:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। भारत के नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड, शाओमी ने यहां घोषणा की कि वह मात्र 6 माह के कार्य संचालन के बाद इंदौर में अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड बन गया है। मार्केट रिसर्च इंस्टीट्यूट जीएफके की मई 2018 की हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक मई 2018 के लिए शाओमी इंदौर के आॅफलाइन स्मार्टफोन बाजार में 32.9 प्रतिशत मार्केट शेयर का अधिकारी बन चुका है। इंदौर में शाओमी की मजबूत आॅफलाइन उपस्थिति की वजह से मार्च 2018 से ही शाओमी शहर के आॅफलाइन मार्केट में अग्रणी स्थान हासिल करने में सक्षम रहा है।
 
इंदौर में अब तक एक मी होम के साथ ही 46 मी प्रेफर्ड पार्टनर्स स्टोर्स तथा 14 लार्ज फॉर्मेट रिटेल स्टोर्स स्थापित हो चुके हैं। अपने पार्टनर्स के साथ इस सफलता का उत्सव मनाते हुए मनु कुमार जैन वाइस प्रेसिडेंट शाओमी तथा मैनेजिंग डायरेक्टर शाओमी इण्डिया ने कहा इंदौर शाओमी के लिए बहुत महत्वपूर्ण बाजार है इस शहर के ग्राहकों से प्राप्त प्रतिसाद से हम बहुत उत्साहित हैं।  इस अवसर पर कम्पनी ने इंदौर के आॅफलाइन मार्केट में अपने 16 मेगापिक्सल एआई कैमरा डिवाइस रेड मी वाई 2 के लॉन्च की घोषणा भी की।
 
साथ ही कम्पनी ने अपने इकोसिस्टम प्रोडक्ट्स की आकर्षक रेंज को भी प्रदर्शित किया जिनमें मी ट्रैवल यू शेप वाला पिलो, मी ब्लू टूथ आॅडियो अडॉप्टर तथा मी पॉकेट स्पीकर 2 शामिल हैं। रेडमी वाई 2 शाओमी की वाय सीरीज का नवीनतम उत्पाद है, जो कि सेल्फीज के लिए सबसे उत्तम है। रेड मी वाय 2 12 एमपी5 एमपी एआई ड्युअल कैमरा तथा एआई ब्यूटिफाई 4.0 के साथ आता है जिसे कि भरतीय उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें 5.99 इंच 18. 9 फुल स्क्रीन डिस्प्ले है और यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्लेटफॉर्म द्वारा पावर प्राप्त है।
 
इसका 3जीबी 32 जीबी मॉडल रिटेल में 9999 रुपए तथा 4जीबी 64 जीबी मॉडल 12999 रुपए में उपलब्ध है। रेड मी वाय 2 मी डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन, मी होम स्टोर्स तथा आॅफलाइन पार्टनर्स के माध्यम से देशभर में उपलब्ध है। रेडमी नोट 5 प्रो 4जीबी रैम तथा 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 14999 रुपए तथा 6जीबी रैम तथा 64 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 16999 रुपए में उपलब्ध है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »