28 Mar 2024, 16:51:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अब Whatsapp पर मेसेज फॉरवर्ड किया तो पकड़े जाएंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 9 2018 9:57AM | Updated Date: Jun 9 2018 9:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मेसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के जरिए आप जान सकेंगे कि आप को भेजा गया मैसेज क्या फारवर्ड किया गया है या फिर उसे टाइप किया गया है। अगर मैसेज फारवर्ड किया गया है तो यह चैट विंडो पर स्पष्ट रुप से लिखकर आएगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स को पता चल जाएगा कि कौन सा फॉरवर्ड मैसेज है और कौन सा नहीं।
 
हालांकि, यह मैसेज तभी लिखकर आएगा जब किसी ने मैसेज को फॉरवर्ड करके भेजा होगा। लेकिन अगर उसने मैसेज को कॉपी करके पेस्ट करके भेजा होगा, तो फिर मैसेज पर फॉरवर्ड मैसेज लिखकर नहीं आएगा। इस फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। Whatsapp का यह फीचर एंड्रॉयड वर्जन 2.18.179 पर स्पॉट किया गया है। यह फीचर Whatsapp बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए अभी लाया गया है। यह फीचर विंडोज और आईओएस मोबाइल सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध होगा।
 
इससे पहले वॉट्सऐप दो नए फीचर लेकर आया था, जिसमें एक मीडिया विजबिलिटी और दूसरा न्यू कॉन्टैक्ट शॉर्टकट का था। मीडिया विजबिलिटी फीचर से यूजर्स अपने शेयर किए हुए मीडिया की विजविलिटी को सेट कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को पहले वॉट्सऐप सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद डेटा ऐंड स्टोरेज यूजेज में, जहां उन्हें एक नया ऑप्शन मीडिया विजबिलिटी का मिलेगा।
 
अगर यूजर्स ऑप्शन को इनेबल कर देते हैं तो उसके बाद वॉट्सऐप से बाहर गैलरी में सारे डाउनलोड किए हुए मीडिया को देख पाएंगे। वहीं, अगर वह ऑप्शन को डिसेबल कर देते हैं तो डाउनलोड किया हुआ सारा मीडिया छिप जाएगा। यूजर्स मीडिया को ऐप के भीतर ही देख पाएंगे, गैलरी में नहीं। इस अपडेट के साथ कॉन्टैक्ट शॉर्टकट का एक और फीचर जुड़ा। इस शॉर्टकट पर क्लिक करने से यूजर्स नए कॉन्टैक्ट को और जल्दी जोड़ पाएंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »