29 Mar 2024, 16:45:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

आसुस ने लॉन्च किया वीवोबुक एस14, जानिये क्या है खासियत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2018 5:11PM | Updated Date: Feb 19 2018 5:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद विशेषकर कम्प्यूटर एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप वीवोबुक एस14 (एस410यूए) को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने सोमवार को कहा कि 14 इंच का यह लैपटॉप हल्का और पोर्टेबल है। इसका वजन 1.4 किलोग्राम है। इसमें 8वीं जनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी डीडीआर4 रैम है। वीवोबुक एस14 में 256 जीबी एसएटीए एम.2 एसएसडी है। उसने कहा कि वीवोबुक एस14 आॅनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके तीन वैरिएंट सातवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 मॉडल, 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई5 और आठवीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई7 मॉडल है जिसकी कीमत 54,990 रुपए तक है। आसुस इंडिया के कारोबार विकास प्रबंधक अरनॉल्ड सु ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव और टारगेट आॅडियंस की खर्च करने योग्य आय बढ़ने से स्टाइलिश लैपटॉप की मांग बढ़ रही है। उपभोक्ताओं को रोजÞाना इस्तेमाल के लिए ट्रेंडी के साथ-साथ शक्तिशाली लैपटॉप चाहिए। नए वीवोबुक एस14 के साथ कंपनी उन उपभोक्ताओं के लिए एक लैपटॉप लायी है जिन्हें अपनी रोजमर्रा के काम को आसान बनाने के लिए शक्तिशाली हार्डवेयर के साथ ही आकर्षक डिजाइन भी चाहिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »