28 Mar 2024, 17:17:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Gadgets

देश में आया शाओमी का सबसे पतला स्मार्ट एलईडी टीवी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 14 2018 3:56PM | Updated Date: Feb 14 2018 3:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्मार्टफोन और सूचना प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी शाओमी ने बुधवार को भारतीय बाजार में दुनिया का सबसे पतला 4.9 एमएम का 55 इंच फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टेलीविजन ‘एमआई टीवी 4’ लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 39,990 रुपए है। शाओमी के सह संस्थापक एवं उपाध्यक्ष वान चुआन और शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने इस टेलीविजन को लॉन्च किया। चुआन ने कहा कि पैचवॉल आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्ट टेलीविजन में मालि टी 830 जीपीयू के साथ अमालॉजिक 64 बिट क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसमें दो जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट है। इसके साथ ही इथरनेट पोर्ट के साथ ही डुअल बैंड वाई फाई और ब्लूटुथ भी है। उन्होंने कहा कि पहली बार सबसे पहले इस टेलीविजन को भारतीय बाजार में उतारा गया है। वर्ष 2017 के सीईएस में इसको प्रदर्शित किया गया था। यह 4000 एलईडी डिस्प्ले के साथ एचडीआर10 कंटेंट को भी सपोर्ट करता है। इसमें डुअल स्पीकर है। यह टेलीविजन 22 फरवरी से एमआई की बेवसाइटों के साथ ही आॅनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा। बाद में इसे रिटेल नेटवर्क पर भी उपलब्ध कराया जाएगा 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »