29 Mar 2024, 11:23:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Zoook Upbeat का यह स्पोर्ट्स इयरफोन जो वाटरप्रूफ और स्वेटप्रूफ है जाने खासियत...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 14 2020 2:00AM | Updated Date: Jan 14 2020 2:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भारत में फ्रांस कंपनी Zoook ने पिछले महिने ब्लूटूथ वायरलेस स्पोर्ट्स इयरफोन लॉन्‍च किया है वह कंपनी ने दावा कर कहा कि ये ब्लूटूथ वायरलेस स्पोर्ट्स इयरफोन शानदार ऑडियो मिलेगी, जो बेहतरीन साउण्‍ड देगा। इस इयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। इसके अलावा यह हेडफोन वाटरप्रूफ और स्वेटप्रूफ है। फ्रांस की कंपनी Zoook ने भारत में अपना नया ब्लूटूथ वायरलेस स्पोर्ट्स इयरफोन (Upbeat Sports Wireless Bluetooth) पेश किया है। कंपनी का दावा है कि इस हेडफोन में शानदार ऑडियो मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस इयरफोनमें ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। इसके अलावा यह हेडफोन वाटरप्रूफ और स्वेटप्रूफ है।

Zoook ने इसमें बेहतर ऑडियो के लिए aptX HD दिया है। इसके अलावा फोन पर बात करने के लिए इसमें माइक भी दिया गया है। कॉलिंग के लिए इसमें अलग से बटन भी दिया गया है जिसके जरिए आप री-डायल भी कर सकते हैं। Zoook के इस इयरफोनमें 70mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने 5 घंटे के बैटरी बैकअप और 100 घंटे का स्टैंडबाय का दावा किया है। इस इयरफोनकी कीमत 999 रुपये है जिसे ऑफलाइन और स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह सिर्फ एक ही कलर ब्लैक में मौजूद है। बता दें कि इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में Jazz Duo हेडफोन लॉन्च किया है। Jazz Duo की खासियत यह है कि इसमें हेडफोन के साथ-साथ ब्लूटूथ 3 वॉट का स्पीकर भी दिया गया है। इस हेडफोन में स्पीकर्स, कॉलिंग और एफएम जैसे फीचर्स मिलेंगे

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »