20 Apr 2024, 21:52:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रेडमी K30 स्मार्टफोन ने मचाया तहलका, 10GB रैम के साथ होगा लॉन्च

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 3 2020 3:06AM | Updated Date: Jan 3 2020 3:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। शाओमी के सब ब्रांड रेडमी ने एक से एक शानदार स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लांच की हैं 2019 के अंत में उन्होंने रेडमी के 30 लांच किया था जिसमें 4G तथा 5G अलग-अलग वैरीअंट उपलब्ध थे। कंपनी ने इसके 8GB 10GB 12GB रैम के टॉप वैरियंट भविष्य में लांच करने का भी वादा किया था तो रेडमी अब इसके 10 जीबी रैम वाले वैरीअंट को हमारे सामने जल्दी पेश करने जा रहा है।Teena लिस्टिंग में 6GB, 8GB तथा 10GB तीन अलग-अलग वैरीअंट दिखाई दे रहे हैं जिनमें इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन भी आपको 64GB 128 जीबी तथा 256GB मिल सकते हैं। शाओमी को-फाउंडर Lei Jun ने स्मार्टफोन के रिटेल बॉक्स को Weibo पर पोस्ट करके हमारे सामने उसे शेयर किया है। TENAA लिस्टिंग में xiomi रेडमी K30 5G मॉडल नंबर M2001G7AC के नाम से लिस्ट हुआ है।

इसमें यह स्मार्टफोन 10जीबी रैम ऑप्शन के साथ लिस्ट हुआ है। 10GB रैम ऑप्शन 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है। लिस्टिंग मॉडल नंबर 12GB रैम ऑप्शन से थोड़ा अलग हो सकता है जिसे पिछले साल के अंत में स्पॉट किया गया था। अभी शाओमी चीन में इस स्मार्टफोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन बेच रही है। इसकी कीमत भारतीय रुपये में 29,100 रुपये होती है। इस स्मार्टफोन के कुछ जबर्दस्त स्पेसिफिकेशंस की तो Redmi K30 5G में 6.67इंच डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में ड्यूल होल पंच डिजाइन और कर्व एज हैं। फोन की स्क्रीन का पैनल full-HD+ (1080×2400 pixels) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। रेडमी का नया फोन फ्रॉस्टिड एजी ग्लास बैक के साथ आता है। डिवाइस का फ्रंट और बैक कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टिड है। रेडमी K30 5G में कंपनी ने 4,500mAh बैटरी दी है जो 30W फास्च चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »