19 Apr 2024, 04:43:15 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सस्‍ते हुए Samsung के ये दो बड़े स्मार्टफोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 6 2019 12:06PM | Updated Date: Nov 6 2019 12:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। सैमसंग के दो बड़े स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हुई है। सैमसंग के जिन फोन की कीमतों में कटौती हुई है उनमें Samsung Galaxy A9 (2018) और Galaxy A7 (2018) शामिल हैं, हालांकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। Samsung Galaxy A9 (2018) और Samsung Galaxy A7 (2018) दोनों को ही भारत में 3,000 रुपये का प्राइस कट मिला है। कंपनी ने बिना किसी अनाउंसमेंट के दोनों की कीमत में बदलाव किया है और नए प्राइस टैग के साथ ये डिवाइसेज कंपनी की ऑफिशल ऑनलाइन शॉप में दिख रही हैं।
 
इसके अलावा मुंबई के एक बड़े रिटेलर की ओर से भी कन्फर्म किया गया है कि दुकानों व ऑफलाइन स्टोर्स में भी दोनों फोन नई कीमत पर मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2018) की कीमत में इसी साल जनवरी में बदलाव किया गया था, वहीं गैलेक्सी ए9 (2018) को पिछला प्राइस कट अप्रैल में मिला था।
 
कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट की गई लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy A9 (2018) की शुरुआती कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए 25,990 रुपये होगी, जो पहले 28,990 रुपये थी। इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वर्जन अब 28,990 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 31,990 रुपये थी। बता दें, सैमसंग ने गैलेक्सी ए9 (2018) को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था और लॉन्च के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 36,990 रुपये रखी गई थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »