28 Mar 2024, 14:11:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जियो देश में पहली बार करने जा रहा है ये बड़ा धमाका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2019 12:43PM | Updated Date: Oct 13 2019 12:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। देश के मोबाइल क्षेत्र की प्रगति और आने वाले समय में इस क्षेत्र की नयी नयी योजनाओं का केन्द्र सोमवार से शुरू हो रही तीसरी भारतीय मोबाइल कांग्रेस बनेगी। एरोसिटी में 14 से 16 अक्टूबर तक चलने वाली इस कांग्रेस में रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडा आइडिया समेत दूरसंचार कंपनियां और उपकरण निर्माता अपनी क्षमताओं और भविष्य की योजनाओं को व्यापक रूप से प्रदर्शित करेंगी। कांग्रेस का आयोजन दूरसंचार विभाग और भारतीय सेल्युलर आपरेटर संघ कर रहा है। कांग्रेस में 5 जी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कांग्रेस में बडे स्तर पर अपनी प्रगति और नवाचार की योजना के साथ शिरकत करेगी। कंपनी सूत्रों ने बताया कि जियो 5 जी अल्ट्रा, इंटेलिजेंट होम, डिजिटल सोसायटी और 'छोटे तथा किराना उद्योग' के क्षेत्र में हुए नवाचार प्रौद्योगिकी का प्रर्दशन करेगी। 
 
छोटे व्यापारियों और किराना मालिकों को के लिए आकर्षण होगा ई कामर्स प्लेटफॉर्म। देश में पहली बार रिलायंस जियो छोटे व्यापारियों के लिए ई कामर्स प्लेटफॉर्म ले कर आ रहा है जिसमें व्यापारियों का पूरा बिजनेस क्लाउड आधारित होगा। व्यापारी मात्र पांच मिनट में अपनी वेबसाइट बना कर आनलाइन हो सकेंगे। ग्राहकों तक बेहतर पहुंच के लिए एक कॉलिंग बोट भी होगा जिसे जियो कांग्रेस के दौरान पहली बार पेश करने जा रही है।  
 
मनोरंजन, गेमिंग, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में 5 जी की स्पीड का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है इसे जियो कांग्रेस में अपने नए विकसित किए गए माड्यूल्स के जरिए प्रदर्शित करेगा। इन क्षेत्रों में बदलाव की सख्त जरूरत है। उम्मीद की जा रही है कि यह ने माड्यूल इन क्षेत्रों की दशा दिशा बदल में बहुत मददगार साबित होंगे। जियो कांग्रेस में आम घरों को इंटेलिजेंट में बदलने की तकनीक का भी प्रर्दशन करेगा। इंटेलिजेंट होम में सुरक्षा के साथ साथ मनोरंजन, बेहतरीन कनेक्टिविटी और 'इंटरनेट आफिस थिंग्‍स का भी उपयोग हुआ है। इंटेलिजेंट होम के साथ स्मार्ट बिल्डिंग की अवधारणा भी कांग्रेस में प्रदर्शित किया जाएगा। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »