28 Mar 2024, 16:36:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Realme X2 Pro जल्द होगा लॉन्च - 64MP कैमरा से होगा लैस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 3 2019 3:30PM | Updated Date: Oct 3 2019 3:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Realme X2 Pro को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी रियलमी एक नए स्‍मार्टफोन रियलमी एक्‍स2 प्रो पर काम कर रही है, जिसमें स्‍नैपड्रैगन 855 प्‍लस प्रोसेसर होगा। न्‍यूज पोर्टल जीएसएमअरेना की एक रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी अपने एक्‍स2 प्रो फोन के जरिये भारत में रेडमी के20 प्रो को टक्‍कर देना चाहती है।
 
रियलमी चाइना के प्रोडक्ट डायरेक्टर वैंग वी डेरेक ने वीबो पर पुष्टि की है कि कंपनी रियलमी एक्स2 प्रो हैंडसेट पर काम कर रही है। उन्होंने अपने पोस्ट में X2Pro और सुपर समुराई हैशटैग इस्तेमाल किया। सुपर समुराई फोन का कोडनेम है। माना जा रहा है कि यह फोन बीते हफ्ते पेश किए गए रियलमी एक्स2 का पावरफुल वेरिएंट होगा।
 
डेरेक के लेटेस्ट वीबो पोस्ट से पता चला है कि Realme X2 Pro पर काम चल रहा है। पोस्ट के डिटेल से पता चलता है कि उन्होंने इस पोस्ट के लिए रियलमी एक्स2 प्रो को ही इस्तेमाल किया है। इस पोस्ट में इस्तेमाल किए गए हैशटैग से सभी कयासों पर एक तरह से विराम लग गया है। डेरेक के पोस्ट से यह भी इशारा मिला है कि Realme X2 Pro में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले है। इसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर स्विच करने का भी विकल्प होगा।
 
दूसरी तरफ, रियलमी के मार्केटिंग मैनेजर झू ची चेज़ ने वीबो पर ऐलान किया कि सुपर वारियर कोडनेम से आने वाले इस रियलमी फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर होगा। बता दें कि जापान में वारियर्स के लिए समुराई शब्द ही इस्तेमाल होता है। ये सारी जानकारियां इशारा हैं कि Realme X2 Pro को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा और यह स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर पर चलेगा।
 
फिलहाल, रियलमी एक्स2 प्रो के बारे में अभी बेहद ही कम जानकारी उपलब्ध है। गिज़्मोचाइना ने एक वीबो टिप्सटर के हवाले से बताया है कि फोन को अक्टूबर महीने में ही लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर ने Realme RMX1931 मॉडल नंबर वाले एक फोन का ब्लूटूथ एसआईजी साइट पर लिस्ट किए जाने की जानकारी दी है। इस पोस्ट में दावा है कि यह हैंडसेट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा, ना कि स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर से।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »