20 Apr 2024, 15:16:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

LG का ये धमाकेदार मोबाइल हुआ लॉन्‍च - 3 रियर कैमरे और...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 30 2019 1:12PM | Updated Date: Sep 30 2019 1:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी एलजी ने अपनी G-सीरीज का नया स्मार्टफोन LG G8s ThinQ भारत में लॉन्च कर दिया है। एलजी जी8एस थिंक हेंड आईडी नाम के अनोखे फीचर के साथ आता है। इसमें फोन के ऑथेंटिकेशन के लिए यूज़र्स के नसों के पैटर्न की पहचान की जाती है। 
LG G8S ThinQ में 6.2-inch Full HD+ OLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। फोन में Snapdragon 855 SoC दिया गया है। स्मार्टफोन में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 7.9mm पतला और 181 ग्राम वजनी है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का भी फीचर दिया गया है।
 
LG G8S ThinQ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में पहला सेंसर 12मेगापिक्सल का है। जबकि दूसरा सेंसर 13मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 12मेगापिक्सल का है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड पाई पर ऑपरेट होता है और इसमें 3,550mAh बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, Bluetooth, NFC, USB Type-C and 4G LTE जैसे फीचर्स हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »