20 Apr 2024, 18:19:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पेटीएम मनी ने अपने ग्राहकों को दी ये खास सुविधा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2019 12:27PM | Updated Date: Aug 27 2019 12:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अगर आप Paytm Money का इस्‍तेमाल करते हुए निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी साबित होगी। पेटीएम मनी ने ग्राहकों के लिए नई सर्विस शुरू की है। Paytm Money ने म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को नई सुविधा दी है। नई सर्विस के तहत ग्राहक म्यूचुअल फंड्स के NFOs (न्यू फंड ऑफर्स) को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके साथ ही, इस प्लेटफार्म पर देश के सभी 40 AMCs के NFOs में निवेश करने की सुविधा मिलेगी।
 
पेटीएम मनी के बयान के अनुसार, लॉन्च के बाद से ही निवेश को डिजिटल और सरल बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इसमें निवेश पोर्टफोलियो का फास्टेस्ट डेली अपडेशन, SIP के प्रबंधन की सुविधा, रियल टाइम में ट्रांजेक्शंस की प्रोसेसिंग और पोर्टफोलियो टॉप-अप जैसी सुविधाएं शामिल हैं। 
 
पेटीएम मनी को अनुमान है कि अगले 6 महीने में डायरेक्ट म्युचुअल फंड सब्सक्रिप्शन में इसकी हिस्सेदारी 'स्विच' विकल्प के जरिए बढ़कर 50 फीसद हो जाएगी। इसे 15 दिनों के भीतर शुरू किया जाएगा। अभी इसकी हिस्सेदारी 40 फीसद है। कंपनी म्युचुअल फंड निवेशकों के लिए अगले 10-15 दिनों में पेटीएम स्विच विकल्प शुरू करने की योजना बना रही है।
 
इसके जरिए निवेशक बैंकों, शेयर ब्रोकर्स, डिस्ट्रिब्यूटर्स और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में किए गए रेगुलर म्युचुअल फंड निवेश को डायरेक्ट म्युचुअल फंड में स्विच कर सकेंगे। पेटीएम मनी के पूर्णकालिक निदेशक प्रवीण जाधव ने कहा कि रेगुलर में विक्रेता द्वारा कमीशन वसूला जाता है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी 85 फीसद है जबकि डायरेक्ट म्युचुअल फंड की हिस्सेदारी लगभग 15 फीसद है। उन्होंने अनुमान जताया कि डायरेक्ट म्युचुअल फंडों की हिस्सेदारी अगले 2 साल में बढ़कर 25 फीसद हो जाएगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »