29 Mar 2024, 14:19:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

15 अगस्त पर BSNL ने अपने ग्राहकों को दिया ये बड़ा तोहफा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2019 3:01PM | Updated Date: Aug 12 2019 3:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बीएसएनएल ने केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कंपनी के नेटवर्क पर ग्राहकों को मुफ्त असीमित कॉल सुविधा उपलब्ध कराने की पेशकश की है। कंपनी ने इन क्षेत्रों में एसएमएस और एक जीबी की मुफ्त डाटा सर्विस की भी पेशकश की है। बीएसएनएल राहत बचाव कार्य के तौर पर पहली बार ऐसा काम नहीं कर रहा है इससे पहले भी कंपनी उपकार के कई कदम उठा चुकी है। आपको बता दें कि बीएसएनएल के अलावा भी देश की अन्‍य बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने भी आश्रित लोगों के लिए ऐसे ही कुछ कदम उठाए हैं जो आगे आपको बता रहे हैं।
 
बीएसएनएल ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा है, 'केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में बाढ़ की अप्रत्याशित स्थिति को देखते हुए उसने बीएसएनएल मोबाइल से बीएसएनएल मोबाइल पर निशुल्क कॉल और बीएसएनएल मोबाइल से अन्य सेवा प्रदाताओं के नंबर पर 20 मिनट की निशुल्क कॉलिंग देने का निर्णय लिया है।
 
आपको बता दें कि सर्विस कर्नाटक के कोडागु, उत्तर कन्नड़, बेलगावी जिलों और चिकमंगलुरु और हासन के कुछ क्षेत्रों, केरल के वायनाड और मलपुरम जिलों और महाराष्ट्र के सात्विक और कोल्हापुर जिलों के बीएसएनएल ग्राहकों को उपलब्ध होंगे। तो वहीं निजी क्षेत्र की एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने केवल केरल में राहत की पेशकश की है। इन क्षेत्रों में एयरटेल मोबाइल के ग्राहकों को मुफ्त टॉकटाइम और एसएमएस के साथ डेटा सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों की सेवाओं की वैधता को बढ़ा दिया है।
 
बता दें कि एयरटेल ने पोस्टपेड ग्राहकों के बिल भुगतान की तारीख को बढ़ाकर 16 अगस्त कर दिया गया है। एयरटेल ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए विशेष टोलफ्री नंबर 1948 की शुरुआत भी की है। वोडाफोन आइडिया ने भी बिल भुगतान की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। कंपनी अपने प्रीपेड ग्राहकों को दस रुपये तक का टॉक टाइम क्रेडिट उपलब्ध करा रही है। इसके लिए ग्राहकों को वोडाफोन और आइडिया नेटवर्क पर एक विशेष नंबर डायल करना होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »