19 Apr 2024, 17:17:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्मार्टफोन Vivo Y90 हुआ लॉन्च मार्केट मैं देगा कड़ी टक्कर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 30 2019 1:17AM | Updated Date: Jul 30 2019 1:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने वाई सीरीज के तहत अपने बजट स्मार्टफोन Vivo Y90 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के भारत में लॉन्च होने से पहले इसे पाकिस्तान में लॉन्च किया था। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को ग्रेटर नोएडा में Make In India के तहत बनाया गया है। और इसकी कीमत मात्र 6990 रूपये रखी गई है। ये फोन शोओमी के वॉलेट फ्रेंडली फोन रेडमी 7ए को कड़ी टक्कर देने वाला है। इस स्मार्टफोन को 27 जुलाई से ऑफलाइन चैनल्स पर उपलब्ध कराया गया है। इसे ऑनलाइन चैनल्स के माध्यम से कब बेचा जाएगा, फिलहाल इसके बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दि है।

फीचर्स: इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह 6.22 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.6 फीसद तक दिया गया है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्पले दि गई है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज का 12nm MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में पावर देने के लिए 4,030 एमएएच की बैटरी दि गई है। फोन के बैक पैनल में 3D कर्व्ड डिजाइन दिया गया है।
 
इस फोन को केवल एक स्टोरेज वेरिएंट 2GB+16GB स्टोरेज में लॉंन्च किया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को आप दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और गोल्ड में खरीद सकतें हैं। इसके फ्रंट और बैक में सिंगल कैमरा दिया गया है। इसके बैक में 8 मेगाबिक्सल का कैमरा, एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है जो फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »