20 Apr 2024, 10:14:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

अमेज़न पर मिल रहा इस स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 26 2019 2:19AM | Updated Date: Jul 26 2019 2:19AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर Huawei के सब-ब्रांड Honor के फ्रेंडशिप डे सेल का आयोजन किया गया है। इस सेल की शुरुआत आज यानी 25 जुलाई को हुई और ये 29 जुलाई तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View20 पर 13,991 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 3,499 रुपये का ब्लूटूथ ईयरफोन भी मुफ्त में दिया जा रहा है। फ्री ईयरफोन को जोड़कर कुल 17,490 रुपये तक फायदा ग्राहकों को सीधे तौर पर दिया जा रहा है। Honor View 20 को भारत में इस साल जनवरी के महीने में 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।
 
ये कीमत 6GB/128GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी। अब सेल के दौरान इस वेरिएंट को 12,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसी तरह भारत में 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत लॉन्चिंग के वक्त 45,990 रुपये रखी गई थी। अब इसे 31,999 रुपये में सेल किया जा रहा है। यानी इस पर 13,991 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है। इन दोनों वेरिएंट्स में से किसी भी एक वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहकों को Honor AM61 स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन भी मुफ्त मिलेगा। ऐमेजॉन इंडिया पर इसकी मौजूदा कीमत 3,499 रुपये है। ऐसे में ग्राहकों को कुल 17,490 रुपये तक का फायदा इस वेरिएंट में दिया जा रहा है। 
 
ऐसे लें ऑफर का फायदा:- अपने कार्ट में Honor View20 को ऐड करें। इसके बाद Honor AM61 स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन को ऐड करें। अंत में ब्लूटूथ ईयरफोन मुफ्त में पाने के लिए दोनों प्रोडक्ट्स के लिए एक साथ चेक आउट करना होगा।
 
Honor View 20 के स्पेसिफिकेशन्स:- Honor View 20 में 6।4 इंच की फुल एचडी प्लस ऑल व्यू डिस्प्ले और Android Pie बेस्ड Magic UI 2।0 दिया गया है। इसमें 7 नैनोमीटर प्रोसेस पर बेस्ड ऑक्टाकोर Kirin 980 चिपसेट मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा कैमरा टाइम ऑफ फ्लाइट है। यहां सेल्फी के लिए फ्रंट में 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसे डिस्प्ले के अंदर एंबेड किया गया है। Honor View 20 की बैटरी 4,000mAh की है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »