26 Apr 2024, 03:37:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

यह FaceApp बताता है बुढ़ापे में कैसे दिखेंगे आप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 18 2019 12:45PM | Updated Date: Jul 18 2019 12:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इन दिनों लोग सोशल मीडिया पर अपने बचपन या बुढ़ाने की बनाई हुई तस्वीर शेयर कर रहे हैं। इसे बनाने के लिए लोग फेसएप का इस्तेमाल करते हैं, जो एक बार फिर वायरल हो रहा है। ये एप तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसमें पता चलता है कि आप आज से 30 या 40 साल बाद आप कैसे लगेंगे। हालांकि फेसएप को वर्ष 2017 में ही लॉन्च कर दिया गया था, लेकिन ये अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 
इसका कारण है कई हस्तियों ने इसे काम लिया है। फेसएप आपकी फोटो को फिल्टर करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) यूज करता है। इसे रूसी डवलपर्स ने बनाया था। यह डिफरेंट काइंड्स ऑफ फिल्टर्स के लिए सेल्फी एडिट करने को न्यूरल नेटवक्र्स पर निर्भर करता है। चूंकी पुराना फिल्टर वायरल हो चुका है, एप ने अदर फिल्टर्स के साथ स्माइल, छोटा और सुंदर दिखना जैसे फीचर्स भी एड किए हैं।
 
एप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों में अवलेबल है, लेकिन यह फ्री नहीं है। आईओएस पर एप को तीन दिन यूज करने के बाद आपको पे करना पड़ेगा। भारत में इस एप की सालाना कीमत 1699 रुपए है। पोपुलर यूट्यूब एमकेबीएचडी ने ट्विटर पर फेसएप से फोटो एडिट कर शेयर की थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »