28 Mar 2024, 22:14:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

हॉनर का ये शानदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 21 2019 6:31PM | Updated Date: Jun 21 2019 6:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। स्मार्टफोन निर्माता कंम्पनी हॉनर अपने ने अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन हॉनर 8S को आज यूके में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले यह फोन रूस में दस्तक दे चुका है। भारत में इसके लॉन्च होने की अभी कोई जानाकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर में आता है।
 
यूके में हॉनर 8एस की कीमत
इस स्मार्टफोन की कीमत यूके में £99.99 यानी भारतीय कीमत 8800 रूपये रखी गई है। और इसे यूके में अमेजन पर लिस्ट किया गया है। कंपनी ने रशिया ने इस स्मार्टफोन को RUB 8,490 की कीमत में पेश किया था। भारतीय रुपये में यह कीमत 9,200 रुपये होती है।।
 
Honor 8S के फीचर्स
हॉनर 8S के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 5.71-इंच की HD+ LCD पैनल वाली डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले में वाटर ड्रॉप नॉच डिजाइन दि गई है। जहां तक बात है कैमरे डिर्पाटमेंट की तो फोन में सेल्फी 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन कैमरा फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। जबकि इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। वहीं फोन में एक रियर कैमरा दिया गया है। जिसका सेंसर 13 मेगापिक्सल है। और साथम सिंगल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।
 
इस फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दि गई है जिसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं, कंपनी ने फोन में पावर देने के लिए 3,020 mAh की बैटरी दी है। Honor 8S स्मार्टफोन हुवावे के EMUI 9 पर काम करता है जो कि Android Pie आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई—फाई, ब्लूटू​थ, 3.5एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। यह ड्यूल 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »