26 Apr 2024, 02:09:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आसुस का यह स्मार्टफोन आज होगा लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2019 3:42PM | Updated Date: Jun 19 2019 3:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। ताइवान की टेक कंपनी आसुस आज अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप Smart Phone आसुस 6Z को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। फोन अपने कैमरा सेटअप की वजह से सुर्खियों में है।  कंपनी के मुताबिक यह पहला फोन है जिसमें डुअल रोटेटिंग कैमरा है जो फ्रंट व रियर दोनों कैमरों का कार्य करता है। इसके साथ ही इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले वऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। 
 
डिस्प्ले- 6.4 इंच,फुल एचडी प्लस, IPS स्क्रीन
रेजोल्यूशन - 1080*2340 पिक्सल
प्रोसेसर - ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 855
रैम - 6GB, 8GB
स्टोरज - 64GB, 128GB, 256GB (एक्सपेंडेबल 2TB)
कैमरा - 48MP+13MP (डुअल रोटेटिंग)
बैटरी - 5,000mAh, क्विक चार्ज 4.0
कनेक्टिविटी - 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस
डायमेंशन - 159.1x75.11x8.1-9.1 एमएम
वजन - 190 ग्राम
 
आसुस ने हमेशा से ही अपने फोन में दमदार बैटरी दी है, ऐसे में इस Smart Phone में 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर आता है व ये क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। खास बात है कि फोन की बैटरी पावरबैंक की तरह भी कार्य करती है। ये 10 वॉट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »