29 Mar 2024, 02:15:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung Galaxy M40 की पहली सेल आज - मिलेंगे ये खास ऑफर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2019 11:52AM | Updated Date: Jun 18 2019 1:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में M-सीरीज़ के तहत Samsung Galaxy M40 को बीते हफ्ते लॉन्च किया था। अब सैमसंग के नए फोन सैमसंग गैलेक्सी एम40 की आज पहली सेल शुरू होने वाली है, जो कि आज 12 बजें से शुरू हो जाएगी। ग्राहक गैलेक्सी एम40 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न और सैमसंग के अधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
 
सैमसंग ने अपने नए फोन गैलेक्सी एम40 में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले के साथ स्क्रीन साउंड की तकनीक दी है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। वहीं, सैंमसंग अपने ग्राहकों को सैमसंग गैलेक्सी एम40 की खरीदी पर कई खास ऑफर्स दे रहा है।
 
Samsung Galaxy M40 की कीमत और ऑफर्स
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम40 को भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया है और इसकी कीमत 19,999 रुपए रखी है। वहीं, टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों को गैलेक्सी एम40 की खरीदी पर 198 और 299 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज पर डेटा का लाभ दे रही है।
इसके साथ ही वोडाफोन और आइडिया के ग्राहकों को गैलेक्सी एम40 की खरीदी पर 3,750 रुपए का कैशबैक मिला रहा है। इसके अलावा आईडिया अपने ग्राहकों को 18 महीने तक एक्ट्रा 0.5 जीबी डेटा दे रही है।
 
Samsung Galaxy M40 के फीचर्स
1. सैमसंग ने इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी-0 डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340*1080 पिक्सल दिया है।
2. कंपनी ने गैलेक्सी एम40 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
3. सैमसंग गैलेक्सी एम40 एंड्रॉयड 9.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और कंपनी ने इस फोन में स्क्रीन साउंड तकनीक दी है।
4. कंपनी ने इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 32+5+8 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
5. सैमसंग ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »