16 Apr 2024, 10:44:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Samsung ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला QLED 8K Tv

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2019 4:32PM | Updated Date: Jun 10 2019 4:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Samsung अक्सर TV मार्किट में बड़े धमाके करने के लिए प्रचलित है, इस बार सैमसंग ने भारत में दुनिया की पहली QLED 8K TV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इनमें 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच और 98 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया है। टीवी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ), 8K प्रोसेसर और HDR से लैस हैं. इसके अलावा ये 4K UHD टीवी से 4 गुना और HD टीवी से 16 गुना ज्यादा रेजोल्यूशन मुहैया कराती है।
 
इन टीवी के कीमत की बात करें तो 65 इंच वाले टीवी की कीमत जल्द ही सामने आएगी। इसके अलावा 75 इंच मॉडल की कीमत 10,99,900 रुपए और 82 इंच मॉडल की कीमत 16,99,900 रुपए है। साथ ही 98 इंच वाले मॉडल की कीमत 59,99,900 रुपए है जिसे ऑर्डर पर तैयार किया जाएगा।
 
टीवी के ये मॉडल अगले महीने जुलाई 2019 से सेल के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने QLED 8K टीवी से साथ ही QLED सीरीज में कुल 12 मॉडल पेश किए हैं जो 43 इंच से लेकर 82 इंच के स्क्रीन साइज के साथ आते हैं। कंपनी QLED टीवी पर 10 साल के लिए स्क्रीन बर्न वारंटी और पैनल पर दो साल की वारंटी दे रही है। साथ ही टीवी को जीरो डाउनपेमेंट पर भी खरीदा जा सकता है। इन टीवी को सैमसंग स्मार्टप्लाजा, कुछ चुनिंदा स्टोर्स और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से लेकर बाकी के ऑनलाइन साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 
 
इन टीवी में क्वांटम HDR विडियो और तस्‍वीरों में कई सारे कलर्स दिए गए है। कंपनी की माने तो इन टीवी की स्क्रीन में 3.3 करोड़ पिक्सल दिए गए है। यह क्वालकॉम प्रोसेसर 8K के साथ आते हैं। इसके अलावा AI आधारित 8K अपस्केलिंग फीचर सिर्फ विडियो ही नहीं, बल्कि मशीन लर्निंग के साथ मिलकर ऑडियो की क्वॉलिटी को भी ओरिजनल सोर्स या फॉरमेट से बूस्ट कर देता है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »