29 Mar 2024, 12:49:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

माई जियो स्टोर्स से खरीदें ONEPLUS 7 PRO - मिल रहा है कैशबैक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2019 2:16PM | Updated Date: May 18 2019 2:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। वन प्लस 7 प्रो की बिक्री रिलायंस डिजिटल और माई जियो स्टोर्स पर शुरू हो गई है। अगर आप ये स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। वन प्लस 7 प्रो की कीमत 48,999 रुपये से शुरू है। रिलांयस स्टोर्स से मोबाइल एसबीआई से कार्ड खरीदने पर 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। साथ ही 9,300 रुपये तक के फायदे भी मिलेंगे।
 
अभी वन प्लस 7 प्रो का मिरर ग्रे रिलायंस डिजिटल स्टोर पर मिल रहा है। बाकी दोनों कलर आल्मंड और नेबुला ब्ल्यू 28 मई से मिलना शुरू होगा। रिलायंस डिजिटल पर वन प्लस 7 प्रो खरीदने वाले पहले 150 कस्टमर्स को 1,450 रुपए का हेडफोन मिलेगा। चीनी स्मार्टफोन निर्माता OnePlus के वनप्लस 7 Pro की बिक्री भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया, वनप्लस स्टोर और पार्टनर रिटेलर्स पर शुरू हो गई है। इस फोन को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया था। वनप्लस कंपनी ने मंगलवार को वनप्लस 7 के साथ वनप्लस 7 प्रो को भी लॉन्च किया था। 
 
स्मार्टफोन 'वनप्लस 7 प्रो' में 'एचडीआर10प्लस' प्रमाणित डिस्प्ले की सुविधा दी गई है, जिसकी वजह से इसके उपयोगकर्ताओं को पहले से ज्यादा तेज, विस्तृत और स्पष्ट स्क्रीन का अनुभव मिलेगा। 'वनप्लस 7 प्रो' की स्क्रीन में डिस्प्लेमेट द्वारा दी गई 'एप्लस टॉपग्रेड' रेटिंग भी दी गई है और वीडीई ने इसे 'सेफ्टी फॉर आइज' प्रमाण पत्र दिया है।
 
'वनप्लस 7 प्रो' में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, एड्रेनो 640 जीपीयू इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और पिक्सल डेनसिटी 516 पीपीआई, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 सुरक्षा, 6.67 इंच की फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन, क्वाड एचडी रिजॉल्यूशन (1440x3120 पिक्सल) डिस्प्ले, की सुविधा दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »