29 Mar 2024, 07:54:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर - अब नहीं मिलेगा ये फीचर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 2 2019 12:00PM | Updated Date: May 2 2019 12:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पिछले साल से व्हाट्सऐप पर एक खास लाने की बात कही जा रही थी लेकिन अब खबर सामने आई है कि यह फीचर व्हाट्सऐप पर नहीं आएगा। हम बात कर रहे है डार्क मोड फीचर की। WABetaInfo के टेवीट के मुताबिक इस फीचर को एंड्रॉयड ऐप से पूरी तरह हटा दिया गया है। ट्वीट में बताया गया कि इसे 2.19.123 Beta वर्जन से रीमूव कर दिया गया है।
 
बता दें कि ये फीचर डेवेलपमेंट स्टेज में था, जिसका मतलब हुआ कि ये फीचर टेस्टिंग मोड से भी हटाया गया है और आने वाले अपडेट में ये यूज़र्स को नहीं मिलेगा।  इस फीचर को ऑन करने पर वॉट्सऐप का बैकग्राउंड कलर ब्लैक हो जाता. इससे यूज़र्स लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के वॉट्सऐप पर चैटिंग करने में मदद करता, जिससे यूज़र्स की आखों पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ता। इसके अलावा डार्क मोड से फोन की बैटरी की भी बजत होती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »