29 Mar 2024, 01:58:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

48MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Nokia X71, जानें कीमत और फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 5 2019 2:38PM | Updated Date: Apr 5 2019 2:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। HMD ग्लोबल ने Nokia X71 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Nokia X71 पंच होल डिज़ाइन के साथ आने वाला नोकिया का पहला फोन है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया ट्रिपल रियर कैमरा, होल-पंच सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। नोकिया एक्स 71 में 6 जीबी रैम दी गई है। आइये जानते हैं फोन के सभी फीचर्स के बारे में।
 
Nokia X71 के स्पेसिफिकेशन
 - नोकिया एक्स 71 में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है। फोन के डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। 
- हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।
- Nokia X71 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलेगा।
- फोन में 6जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी दिया गया है। 
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
- फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी है।
- Nokia X71 की बैटरी 3,500 एमएएच की है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 
- कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस+ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। 
- नोकिया एक्स71 को फिलहाल ताइवान की मार्केट में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 11,900 ताइवानी डॉलर (करीब 26,600 रुपए) रखी गई है। फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »