26 Apr 2024, 00:45:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फीफा वर्ल्‍ड कप : इंग्लैंड पर जीत के फैंस ने हॉर्न बजाकर मनाया जश्‍न

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2018 12:11PM | Updated Date: Jul 13 2018 12:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जागरेब/मॉस्को। इंग्लैंड के खिलाफ फीफा विश्वकप सेमीफाइनल में जीत के साथ फाइनल में पहुंची क्रोएशियाई टीम के प्रशंसकों ने अपनी गाड़ियों के हॉर्न बजाकर और आतिशबाजी के साथ इस बड़ी कामयाबी का जश्न मनाया। क्रोएशिया ने रूस में चल रहे फुटबॉल विश्वकप में बुधवार रात अतिरिक्त समय में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जहां वह अब खिताब के लिए फ्रांस से भिड़ेगी। मॉस्को के लुजनिकी स्टेडियम में मारियो मांडजुकिक ने क्रोएशिया के लिए विजयी गोल किया और क्रोएशिया को इतिहास में पहली बार विश्वकप के फाइनल में पहुंचा दिया।  
 
बेहतरीन लय में खेल रही इंग्लैंड पर जीत की उम्मीद क्रोएशियाई प्रशंसकों को भी अधिक नहीं थी, ऐसे में इस चौंकाने वाले परिणाम के बाद संपूर्ण क्रोएशिया में जश्न मनाया गया। अधिकतर प्रशंसकों ने सड़कों पर उतरकर अपनी गाड़ियों के हॉर्न बजाए जिससे हर तरफ कान फाड़ देने वाला शोर सुनाई दिया, जबकि जमकर सड़कों पर आतिशबाजी भी की गयी। 
 
करीब 10 हजार लोगों ने जागरेब में देखा मैच
41 वर्षीय एक प्रशंसक इवान केसरिन ने कहा, 'हमें इसकी उम्मीद थी और अपनी टीम पर भरोसा था, लेकिन यह अहसास कि अंतत: हम फाइनल में पहुंच गए हैं इसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।' करीब 40 लाख की आबादी वाले बाल्कन देश में कैफे और चौराहों पर लगी बड़ी स्क्रीन पर लोगों ने मैच देखा और टीम के जीतने के साथ ही सभी जश्न में डूब गए। क्रोएशिया की राजधानी जागरेब में सेंट्रल स्क्वेयर पर करीब 10 हजार लोग इकठ्ठा हुए जहां बारिश के बावजूद लोगों ने मैच देखा।
दूसरी विजयी गोल के साथ झूम उठे शहर और नगरवासी
पहले गोल के साथ ही सभी लोग तेजी से चिल्लाते और अपने लाल, सफेल और नीले रंग के झंडे को फहराने लगते, लेकिन टीम के दूसरे विजयी गोल के साथ ही हर शहर और नगर में लोग जश्न में डूब गए। समुद्र के निकट शहर स्पिल्ट में प्रशंसकों ने अपने झंडे से मिलते जुलते रंग के कपड़े पहने और बार तथा कैफे के बाहर इकठ्ठा हुए और रातभर गाने गाते रहे। सड़कों पर उतरी गाड़ियों पर भी झंडे लगे थे और सभी हर कदम पर हॉर्न बजाकर खुशी का इकाहार करते दिखे।  
मॉस्को में मौजूद क्रोएशियाई प्रशंसकों ने मनाया जश्न
मैच में इवान पेरिसिक के बराबरी के गोल के साथ ही खिड़कियों और कैफे की छतों से चिल्लाने की आवाजें आने लगीं, लेकिन अतिरिक्त समय में मारियो के विजयी गोल से यह शोर कई गुना बढ़ गया और आखिरी घोषणा के साथ आतिशबाजी शुरू हो गई। मॉस्को में भी मौजूद क्रोएशियाई प्रशंसकों ने जीत का जश्न मनाया। रूस में मैच देखने पहुंचे एक प्रशंसक सिनसिया पावलेक ने कहा, 'हमें इस जीत की उम्मीद नहीं थी इसलिए हम तो पहले ही जाने की सोच रहे थे, लेकिन अब हम फाइनल तक रुकेंगे।'

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »