19 Apr 2024, 19:05:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

फीफा वर्ल्‍ड कप : बाल-बाल बची सऊदी अरब की टीम, प्‍लेन में लगी आग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2018 11:56AM | Updated Date: Jun 20 2018 11:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रोस्टोव। फुटबॉल विश्व कप 2018 में हिस्सा ले रही सऊदी अरब की टीम सोमवार को विमान दुर्घटना में बाल-बाल बची। रशिया का एक विमानमान सऊदी अरब की टीम को लेकर उरुग्वे के साथ होने वाले मुकाबले के लिए सेंट पीटर्सबर्ग से रोस्टोव जा रहे था।  तभी रशियन एयरलाइंस के एयरबस जेट में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद विमान में आग लग गई। पायलट ने सूझबूझ से रोस्तोव एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा दी। विमान में कितने लोग सवार थे। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक आग प्लेन के एक इंजन के पास लगी थी, ले‍किन उसे सुरक्षित उतार लिया गया। सऊदी अरब फुटबॉल संघ के अनुसार टीम के खिलाड़ी पूरी तरह सु‍रक्षित है और रोस्टोव पहुंच चुके हैं। वहीं एयरलाइन ने दावा किया है कि विमान से पक्षी टकराने की वजह से इंजन में खराबी आई थी। लेकिन सऊदी अरब फुटबाल फेडरेशन ने ट्वीट कर बताया, 'हम सबको आश्वस्त करना चाहते हैं कि विमान में तकनीकी खराबी की घटना के बाद टीम के सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं।' इस मामले में वायरल हुए वीडियो में प्लेन के विंग में आग लगी हुई नजर आ रही है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »