28 Mar 2024, 18:55:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोनाल्डो ने फिर किया कमाल, बनाया हैट्रिक का 'अर्धशतक'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 20 2018 10:53AM | Updated Date: Mar 20 2018 10:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैड्रिड। ज्यादातर स्ट्राइकरों को अपनी हैट्रिक बॉल सजाने के लिए एक शेल्फ या कैबिनेट चाहिए। लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस काम के लिए बड़े कमरे की जरूरत पड़ेगी। स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में गिरोना के खिलाफ मैच में रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हैट्रिक सहित चार गोल दागे। रोनाल्डो के दम पर गत चैंपियन रियाल मैड्रिड ने गिरोना को 6-3 से मात दी। इस जीत से रियाल मैड्रिड तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। हालांकि टीम बार्सिलोना से 15 अंक पीछे है। 
 
गिरोना के खिलाफ चार गोल दागकर रोनाल्डो ने अपने चमकदार करियर में एक और व्यक्तिगत उपलब्धि जोड़ ली है। रोनाल्डो ने मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए सिर्फ एक हैट्रिक दागी थी लेकिन वह रियाल मैड्रिड के लिए 44 हैट्रिक दाग चुके हैं। पुर्तगाल के लिए पांच बार ये कमाल करने के कारण वह हैट्रिक की हाफ सेंचुरी बनाने में सफल रहे।
 
वहीं, एक अन्य मैच में दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी और पाको एलकासेर के गोल की बदौलत बार्सिलोना ने एथलेटिक्स बिलबाओ को 2-0 से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 11 अंकों की बढ़त कायम कर ली। बार्सिलोना की टीम ला लीगा में पिछले 36 मैचों से अपराजेय रही है। इससे पहले रियाल सोसिदादा 1979 और 1980 के बीच लगातार 38 मैचों तक अपराजेय रही थी। ला लीगा के 13 मैचों में मेसी के नाम इस सत्र में 25 गोल दर्ज हैं, जबकि रोनाल्डो के गोलों की संख्या 21 हो गई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »