20 Apr 2024, 00:16:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » Exclusive news

कोबरा स्टिंग ऑपरेशन में फंसे सनी लिओनी, जैकी श्रॉफ, कैलाश खेर और सोनू सूद समेत 32 बॉलीवुड हस्तियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2019 11:07PM | Updated Date: Feb 21 2019 11:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली । एक स्टिंग आपरेशन के अनुसार जैकी श्रॉफ, कैलाश खेर, सोनू सूद और विवेक ओबेरॉय सहित 30 से अधिक बॉलीवुड हस्तियां पैसों के बदले सोशल मीडिया मंचों पर पार्टियों के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए कथित तौर पर सहमत होते प्रतीत हो रहे हैं । ऑनलाइन पोर्टल 'कोबरा पोस्ट' ने यह स्टिंग  करने का मंगलवार को दावा किया. कोबरा पोस्ट के ऑपरेशन ‘कराओके' में संवाददाताओं को एक जनसंपर्क कंपनी के प्रतिनिधियों के रूप में पेश किया था और आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कथित तौर पर एक सौदे के लिए अभिनेताओं, गायकों, डांसरों और टीवी सितारों से उनके मैनेजरों के माध्यम से मुलाकात की थी । कोबरा पोस्ट के प्रधान संपादक अनिरुद्ध बहल ने कहा कि यह स्टिंग करीब 36 हस्तियों से संबंधित है जो चुनाव से पहले खास राजनीतिक दलों के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में मदद के लिए अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर संदेश पोस्ट करने के लिए सहमत हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये हस्तियां टीवी और फिल्मी सितारे हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि इन सितारों ने सोशल मीडिया पेजों पर पोस्ट करने के लिए उन्हें मुहैया करायी सामग्री पोस्ट करने पर सहमति व्यक्त की। बहल ने कहा कि वे बलात्कार जैसे विवादास्पद मुद्दों और पुल ढहने जैसे घातक दुर्घटनाओं पर भी सरकार का बचाव करते। वे लोग एक डमी अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए भी तैयार थे । कोबरा पोस्ट के अनुसार, ज्यादातर मामलों में विचाराधीन पार्टी भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) तथा कुछ मामलों में कांग्रेस थी। उन्होंने दावा किया कि कई हस्तियों ने अपने पैन नंबर और बैंकिंग ब्यौरा साझा करने के लिए सहमति व्यक्त की लेकिन अधिकतर ने नकदी पर जोर दिया. मीडिया पोर्टल ने स्टिंग में  पकड़ी गई हस्तियों के वीडियो के साथ कई ट्वीट किए हैं। कोबरा पोस्ट के अनुसार अधिकतर हस्तियों ने प्रति मैसेज दो लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का शुल्क मांगा । 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »