जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ एक बार फिर चर्चा में है। खबर है कि इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख फिर से बदलने वाली है। ये तीसरा मौका है जब मेकर्स फिल्म की रिलीज़ की तारीख के साथ छेड़ छाड़ कर रहे हैं। इससे पहले दो बार इसकी रिलीज़ की तारीख बदली जा चुकी है।
फिल्म के ऐलान के साथ बताया गया था कि देवरा को 5 अप्रैल 2024 को रिलीज़ किया जाएगा। इसके बाद देवरा के विलेन सैफ अली खान को चोट लग गई। उनके घायल होने की वजह से शूटिंग शेड्यूल में बदलाव हुआ और नतीजा ये हुआ कि मेकर्स को फिर से तारीख बदलनी पड़ी। तब मेकर्स ने 10 अक्टूबर का दिन रिलीज़ के लिए तय किया था। मगर अब ये फिल्म 10 अक्टूबर को भी रिलीज़ नहीं होगी।
अब लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जूनियर एनटीआर की देवरा प्रीपोन्ड होने वाली है। मेकर्स अब इस फिल्म को 10 अक्बूटर की जगह 27 सितंबर को ही रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं। दरअसल 27 सितंबर को पवन कल्याण की ‘ओजी’ को रिलीज़ किया जाना था। मगर अब इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है। अब ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जाएगी। ऐसे में देवरा के मेकर्स ‘ओजी’ के पोस्टपोन होने के बाद उस डेट पर नज़र गड़ाए हैं और उसी दिन देवरा पार्ट 1 रिलीज़ करने की सोच रहे हैं। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है।
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर की स्टारडम सातवें आसमान पर है। उनकी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। थिएटर के बाद ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसके लिए करोड़ों रुपये की डील की गई है। फिल्म का पहला गाना ‘फियर सॉन्ग’ रिलीज़ हो चुका है।