29 Mar 2024, 10:58:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मोदी द्वारका में विश्व स्तरीय सम्मेलन केन्द्र की आधारशिला रखेंगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2018 8:10PM | Updated Date: Sep 19 2018 8:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजधानी के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखेंगे। कन्वेंशन सेंटर को औद्योगिक विकास के लिए व्यवसाय और उद्योगों को आकर्षित तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैठकों,  सम्मेलनों तथा प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए आत्याधुनिक केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। यह केन्द्र द्वारका के सेक्टर 25 में 221.37 एकड़ क्षेत्र में बनाया जाएगा और इस पर 25,730 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है।

कन्वेंशन सेंटर की सुविधाएँ गुणवत्ता की दृष्टि से विश्व के श्रेष्ठ केन्द्रों के समकक्ष होंगी और इसमें अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय आयोजनों, बैठकों, सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और ट्रेड शो जैसे आयोजन किए जाएंगे। यह विश्व के शीर्ष 10 केंद्रों में होगा और भारत में सबसे बड़ा इंडोर प्रदर्शनी स्थल होगा। इससे व्यापार उद्योग को बढ़ावा मिलने के अतिरिक्त पाँच लाख से अधिक रोजगार अवसरों का सृजन होगा। यह केन्द्र औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा स्थापित सरकारी कंपनी इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एंड एग्जिबिशन सेंटर  लिमिटेड (आईआईसीसी लिमिटेड) द्वारा बनाया जा रहा है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »