17 Apr 2024, 03:17:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

लेह को जल्द मिलेगी क्रिकेट और खेल अकादमी: ठाकुर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 18 2019 12:14AM | Updated Date: Sep 18 2019 12:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख में क्रिकेट और खेल अकादमी जल्द खोली जायेगी। अपने दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे ठाकुर ने यहाँ कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएँ करके भारतीय सेना के साथ खारदुंग ला दर्रे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने आगे क्षेत्र में मुद्दों और चुनौतियों को समझने के लिए 15वें वित्त आयोग के सदस्यों के साथ हितधारकों के साथ बातचीत की और शीघ्र विकास का आश्वासन दिया। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर की छवि एक खेल प्रेमी और कुशल खेल प्रशासक की है। ठाकुर ने इस क्षेत्र में एक क्रिकेट और खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की ताकि प्रतिभाशाली एथलीटों को मुख्यधारा का हिस्सा बनने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं उस देवभूमि हिमाचल प्रदेश से आता हूँ जो अब विभिन्न घरेलू व अंतराष्ट्रीय खेल मंचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़यिों के कारण खेल भूमि नाम से भी जानी जा रही है।पिछले कई वर्षों से मेरा यही प्रयास रहा है कि अच्छे खिलाड़यिों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही प्लेटफॉर्म मिले। मुझे आपको बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है कि हमने इस क्षेत्र में आशातीत सफलता हासिल की और धर्मशाला में एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण,स्टेट ओलम्पिक खेलों और खेल महाकुम्भ से हमें काफी सकरात्मक परिणाम मिले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि चरित्र निर्माण में खेलों का अहम योगदान है और इसीलिए मैं लेह में एक क्रिकेट और खेल अकादमी स्थापित करने का प्रस्ताव रखता हूँ ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि क्षेत्र के युवाओं को समान अवसर और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक मंच मिले।’’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »