17 Apr 2024, 04:46:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

महिला टी- 20 वर्ल्ड कप : आज इंडिया जीती तो सेमीफाइनल में जगह पक्की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 15 2018 12:25PM | Updated Date: Nov 15 2018 12:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्रोविडेंस। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम इंडिया गुरुवार को आईसीसी महिला विश्वकप टी-20 में आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने अपने ओपनिंग मुकाबले में न्यूजीलैंड को 34 रन से पराजित किया था, जबकि दूसरे मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। भारत अपने ग्रुप बी में दो मैचों में दोनों जीतकर चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि आॅस्ट्रेलिया ने अपने सभी तीनों मैच जीते हैं और छह अंकों के साथ शीर्ष पर है।
 
ग्रुप की अन्य टीमों में पाकिस्तान तीन मैचों में एक ही जीत सका है और तीसरे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड और आयरलैंड अपने अपने दोनों मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। भारतीय टीम यदि आयरलैंड से तीसरा मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर सकती है, ऐसे में ग्रुप की आखिरी टीम के खिलाफ उसका यह मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
 
हरमन और मिताली अच्छे फॉर्म में
हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में 103 रन की शतकीय पारी खेली थी और बल्लेबाजी क्रम की अहम खिलाड़ी हैं, जबकि मिताली टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाजों में हैं। ये दोनों खिलाड़ी यदि इस मैच में चलती हैं तो भारत की जीत आधी तो पक्की हो जाएगी। भारत को आयरलैंड के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा है जिसे आॅस्ट्रेलिया से पहले ही मैच में 9 विकेट और दूसरे मैच में पाकिस्तान से 38 रन से हार मिली है। हालांकि भारतीय महिलाओं को उससे सतर्क रहना होगा।
 
मेगन-एलिसा ने दिलाई आॅस्ट्रेलिया को जीत 
एलिसा हिली (53 रन) की अर्धशतकीय पारी और मेगन शट (12 रन पर 3 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से आॅस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 33 रन से पराजित कर दिया जिसके साथ उसका ग्रुप बी में शीर्ष स्थान बरकरार है। आॅस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाए, लेकिन न्यूजीलैंड 17.3 ओवर में 120 पर सिमट गई। कीवी महिलाओं की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी हार है और वह ग्रुप में पांच टीमों में चौथे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम को मैच में न सिर्फ शिकस्त मिली, बल्कि स्लो ओवर रेट के लिए उसके खिलाड़ियों पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया, जबकि कप्तान एमी सैथरवेट पर 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
 
जाविरा ने दिलाई पाकिस्तान को जीत 
कप्तान जाविरा खान (नाबाद 74) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने आईसीसी महिला ट्वेंटी-20 विश्वकप ग्रुप बी के मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ 38 रन से जीत दर्ज कर ली है। गुयाना नेशनल स्टेडियम में मंगलवार रात हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 139 रन बनाए, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश महिलाएं 9 विकेट खोकर 101 रन ही बना सकीं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »