19 Apr 2024, 20:57:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बाबर आजम बने नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज - पाकिस्तान टीम भी बनी नंबर वन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 30 2018 11:52AM | Updated Date: Oct 30 2018 11:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। पाकिस्तान के बाबर आजम सोमवार को ताजा जारी आईसीसी टी-20 रैंकिंग में इस वर्ष तीसरी बार दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि पाकिस्तानी टीम इस प्रारूप में नंबर एक पर पहुंच गई है। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 की जीत में आजम ने दो अर्धशतक लगाए थे। इस एकतरफा जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी टी-20 में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है और न्यूजीलैंड के खिलाफ तथा भारत और विंडीज के बीच सीरीज के परिणाम से भी उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा।
 
बाबर ने ट्वेंटी-20 सीरीज में 163 रन बनाए थे, जिससे वह आॅस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच,जो सीरीज के तीन मैचों में केवल चार रन ही बना सके, भारत के लोकेश राहुल और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को पछाड़ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। बाबर अब फिंच से पांच अंक आगे हैं, उन्हें अपने प्रदर्शन से 79 अंक मिले, जबकि फिंच को 52 अंकों का नुकसान हुआ है। बाबर ने इस वर्ष तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह जनवरी और अप्रैल में भी नंबर वन बने थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »