18 Apr 2024, 17:06:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत ने चौथे वनडे मैच में विंडीज को 224 रनों से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 30 2018 11:38AM | Updated Date: Oct 30 2018 11:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया ने विंडीज को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे में 224 रनों से मात देकर वनडे क्रिकेट में अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर दो वनडे टीम भारत ने मुंबई वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज को 378 रनों का टारगेट दिया, जिसके बाद विंडीज की टीम 36.2 ओवरों के अंदर 153 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत मार्च 2007 में बरमूडा के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में 257 रनों से हराकर दर्ज की थी।
 
उपकप्तान रोहित शर्मा (162) और अंबाती रायुडू  (100) के धमाकेदार शतकों तथा उनके बीच तीसरे विकेट के लिए 211 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत भारत ने विंडीज को चौथे वनडे में सोमवार को 224 रन से रौंदकर पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त बना ली। भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद विंडीज को 36.2 ओवर में 153 रन पर ध्वस्त कर कैरेबियाई टीम के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली। भारत ने पिछले मैच की हार से उबरते हुए इस मैच में बल्ले और गेंद से उम्दा प्रदर्शन किया। 
 
विंडीज के लिए हालांकि कप्तान जेसन होल्डर ने आखिरी समय में कुछ हट दिखाते हुए रन बटोरे और अंत तक 54 रन की पारी खेलकर नाबाद पैवेलियन लौटे, लेकिन केमर रोच (6) को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आखिरी बल्लेबाज के रूप में बोल्ड कर विंडीज पारी समेट दी और जीत के इंतजार को समाप्त किया।  भारतीय उपकप्तान रोहित ने एक बार फिर दिखाया कि वह बड़ी पारी खेलने में कितने उस्ताद हैं। रोहित ने मात्र 137 गेंदों पर 162 रन में 20 चौके और चार छक्के लगाए। रायुडू ने चौथे नंबर पर अपने कप्तान विराट कोहली के भरोसे को सही साबित करते हुये 81 गेंदों पर 100 रन में आठ चौके और चार छक्के लगाए। रोहित का वनडे में यह 21वां शतक और रायुडू का तीसरा शतक है। रोहित को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया। 
 
विराट जल्दी आउट
सीरीज में लगातार तीन शतक बना चुके विराट इस बार 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर शिखर धवन ने 40 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। महेंद्र सिंह धोनी ने 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। आखिरी दो वनडे के लिए भारतीय टीम में वापस लाए गए केदार जाधव ने सात गेंदों में तीन चौकों के सहारे नाबाद 16 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 7 रन बनाए। वनडे में 150 से अधिक के स्कोर बनाने में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले रोहित ने अपना पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। रोहित ने इस सीरीज के गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में नाबाद 152 रन बनाए थे और इस बार उन्होंने 162 रन बना डाले। रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिये 11.5 ओवर में 71 रन की साझेदारी की। 
 
भारत का वनडे में 11वां सबसे बड़ा स्कोर
ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने अपने वनडे इतिहास का 11वां सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत का विंडीज के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। भारत वनडे में विंडीज के खिलाफ ही 418 रन के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड रखता है। भारत ने इस स्कोर के बाद विंडीज पर ही अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत की विंडीज के खिलाफ पिछली सबसे बड़ी जीत 160 रन की थी जो उसने 31 जनवरी 2007 को वडोदरा में हासिल की थी।    
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »