29 Mar 2024, 10:52:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

नेशनल क्रिकेट अकादमी में झांसी का परचम लहराएगा ये युवा खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 1 2018 4:24PM | Updated Date: Aug 1 2018 4:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के उभरते तेज गेंदबाज कुणाल यादव का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के लिए हो गया है, इस शिविर में कुणाल उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।  जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव ने बुधवार को बताया कि बीसीसीआई द्वारा संचालित इस शिविर के लिए कुणाल का चयन किया गया है। शिविर का आयोजन बेंगलुरू में एक से 23 अगस्त तक किया जायेगा जिसमें अंडर 19 जूनियर के देश भर से चुने गये तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण  दिया जाएगा।     
         
उन्होंने बताया कि 2017-18 के बोर्ड क्रिकेट मे कुणाल ने 14 विकेट झटक कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था जिसके बाद उसका चयन एनसीए के लिए किया गया। शिविर में देश भर से भाग लेने आये तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी में और पैनापन लाने को प्रशिक्षित किया जाएगा।               
 
कुणाल ने अपनी इस सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए फोन पर बताया कि अपनी मेहनत पर उसे पूरा भरोसा था लेकिन इस शिविर में अपने नाम के चयन को लेकर बहुत आश्वस्त नहीं था। इस शिविर में वह उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहा है और इस बात को लेकर वह काफी गौरवान्वित है।
 
युवा गेंदबाज ने कहा - इस शिविर में आकर वह बेहद प्रभावित है क्योंकि जिस तरह की सुविधाएं हैं उससे आगे के करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यहां मुझे काफी नया सीखने को मिलेगा जिससे मेरी  गेंजबाजी का स्तर और सुधरेगा। यहां अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा रहता है तो अंडर 19 की देश की टीम का हिस्सा बनने का मुझे अवसर मिल सकता है।
 
कुणाल ने बताया कि यहां तक का उसका सफर परिवार और सीनियरों तथा अच्छे कोचों की मदद से ही पूरा हो पाया है। उसने यहां स्थित ध्यानचंद स्टेडियम में पूरी तैयारी की और लगातार प्रैक्टिस की । सीनियरों तथा कोचों की फिटनेट, खान पान और दूसरी तरह की बेहद जरूरी सलाह उसे लगातार यहां आने से मिलती रही और इसी सब की मदद से वह कूच बिहार ट्रॉफी में अंडर 19 टूर्नामेंट में 14 विकेट ले पाया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »