25 Apr 2024, 17:45:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मोहम्मद कैफ ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 13 2018 6:55PM | Updated Date: Jul 13 2018 6:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने राष्ट्रीय टीम की ओर अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के 12 वर्ष बाद शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। मध्यक्रम के बल्लेबाजÞ कैफ ने ट्वीटर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा" मैंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तब मेरा सपना केवल भारत के लिये खेलना था। मैं बहुत भाग्यशाली रहा कि मैंने जीवन के 190 दिनों तक मैदान पर खेलते हुये अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। आज का दिन मेरे संन्यास का है

जब मैं सभी प्रारूपों को अलविदा कह रहा हूं। सभी का धन्यवाद। 37 साल के कैफ ने भारत के लिये करियर के दौरान 13 टेस्ट और 125 वनडे खेले। कैफ को हमेशा वर्ष 2002 में लार्ड्स में खेली गयी नेटवेस्ट ट्रॉफी में 87 रन की मैच विजयी पारी के लिये याद किया जाएगा। पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना और सचिव अमिताभ चौधरी को संबोधित करते हुये पत्र में लिखा" मैं इस दिन सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।

मैं 13 जुलाई को खास वजह से ऐसा कर रहा हूं। हमारे जीवन का हर दिन अहम होता है और 16 वर्ष पहले मैंने 13 जुलाई 2002 को ही नेटवेस्ट सीरीजÞ फाइनल में टीम को खिताबी जीत दिलाई थी। उन्होंने लिखा" मेरे लिये लार्ड्स की यह पारी अहम थी और इसलिये मैंने इसी दिन को विदाई के लिये चुना है।" कैफ को उनके करियर के दौरान सबसे फिट खिलाड़ी माना जाता था। उन्होंने 129 प्रथम श्रेणी मैचों में 7581 रन बनाये जिसमें 15 शतक शामिल हैं। कैफ फिलहाल कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन उन्हें हमेशा कमाल के फील्डर के रूप में जाना जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »