25 Apr 2024, 22:22:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बल्लेबाजी संतोषजनक नहीं रही: विराट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 7 2018 5:04PM | Updated Date: Jul 7 2018 5:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कार्डिफ। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद निराशा जताते हुए कहा है कि टीम की बल्लेबाजी संतोषजनक नहीं रही और बोर्ड पर कुछ और रन होते तो वह जीत सकते थे। भारत के लिये कार्डिफ में दूसरा मैच जीतकर ट्वंटी 20 सीरीज कब्जाने का अच्छा मौका था लेकिन इंग्लैंड ने पांच विकेट से मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीजÞ में 1-1 की बराबरी कर ली है। मेहमान टीम को अब सीरीजÞ पर कब्जा करने के लिये तीसरा और अंतिम मैच जीतना अनिवार्य होगा।

विराट ने मैच के बाद कहा" तीन विकेट शुरूआत में ही गंवाने के बाद वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है। इंग्लैंड ने मैच में सही दिशा में रन बनाये तो हमें गलत दिशा में शॉट्स लगाने के लिये मजबूर किया। हमारे लिये बोर्ड पर 10 से 15 रन और जोड़ना फायदेमंद रहता। मेरे हिसाब से 149 रन लड़ने लायक स्कोर था लेकिन विपक्षी टीम को जीतना जरूरी था और उन्होंने आखिरी मैच जीत लिया।

कप्तान ने पिछले मैच के मैन आॅफ द मैच चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर कहा कि इस बार इंग्लैंड ने भारतीय स्पिनर के खिलाफ अधिक बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा" इंग्लैंड ने कुलदीप को खेलने का अच्छा होमवर्क किया था। हमें अगले मैच में वापसी का प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा" यह प्रारूप ही ऐसा है। उमेश यादव ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन आखिरी बाल बाउंड्री ने सबकुछ बदल कर रख दिया। छोटी छोटी चीजों की मैच में बहुत अहमियत होती है। हमें लेकिन अब इसे पीछे छोड़न होगा। लेकिन यह भी मानना होगा कि मैच में इंग्लैंड ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »