29 Mar 2024, 12:03:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत के लिए खतरा न बनें जोस बटलर!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2018 1:29PM | Updated Date: Jul 5 2018 1:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने मेजबान को 8 विकेट से हराकर दौरे की शुरूआत जीत से की। भारत की जीत के हीरो रहे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और बल्लेबाज केएल राहुल। कुलदीप ने जहां 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी तो राहुल ने तूफानी शतक जड़ इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
 
इस जीत के बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली के लिए एक चिंता की खबर है और यह चिंता की बात है कि इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की शानदार फॉर्म। पहले टी20 में इंग्लैड के सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहे थे, लेकिन जोस बटलर लगातार बड़े शॉट खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे। तेज गेंदबाज हो या स्पिनर्स वह लगातार सभी पर आक्रमण कर रहे थे।
 
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिला चुके हैं बटलर
इस मैच में बटलर ने 46 गेंद पर 69 रन की पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के भी जड़े। यह इस विकेटकीपर बल्लेबाज का टी20 इंटरनेशनल में सातवां अर्धशतक था। इससे पहले बटलर आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब रनों की बारिश कर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला चुके हैं।
 
वैसे तो हम अक्सर ये सुनते हैं कि आइपीएल ने कई क्रिकेटर की जिंदगी बदल दी लेकिन इस लीग में खेलने के बाद तो बटलर के खेलने का तरीका ही बदल गया। आइपीएल में खेलने से पहले वह निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते थे। कई बार तो उन्हे बल्लेबाजी का मौका भी नहीं मिलता था। इसके बाद कुछ साल पहले इस अंग्रेज बल्लेबाज को आइपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। पहली बार उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखाया कि उनमें कितनी काबिलियत है।
 
मुंबई ने भी उनकी प्रतिभा को भापते हुए उनसे ओपनिंग कराने का फैसला किया था। बस फिर क्या था बटलर ने इस मौके को दोनों हाथों से पकड़ा और रनों की बारिश करना शुरू कर दिया। मुंबई की तरफ से खेलते हुए तो उन्होंने ट्रेलर दिखाया था। पूरी फिल्म तो उन्होंने साल 2018 के सीजन में दिखाई। इस साल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते उन्होंने लगातार 5 फिफ्टी लगाई।राजस्थान ने भी उन्हे कई मैचों में निचले क्रम पर बल्लेबाजी कराई, जहां उन्हे पर्याप्त मौके नहीं मिले। इसके बाद राजस्थान ने जब अपनी गलती सुधारी और उन्हे ओपनिंग के लिए भेजा तो उन्होंने विस्फोटक पारियां खेलकर अपनी टीम को प्लेआॅफ तक पहुंचाया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »