28 Mar 2024, 21:18:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंग्लैंड ने वनडे में रचा इतिहास - आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोक दिए इतने रन...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2018 1:26PM | Updated Date: Jun 20 2018 1:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नॉटिंघम। जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147 रन) की शतकीय पारियों से इंग्लैंड ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तीसरे मैच में 242 रन से पराजित कर दिया जो उसकी इस टीम के खिलाफ रनों के लिहाज से भी सबसे बड़ी जीत है। 
 
मेजबान इंग्लैंड ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त भी कायम कर ली है। इंग्लैंड ने मंगलवार रात यहां तीसरे वनडे में आॅस्ट्रेलिया के टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी के मौके का भरपूर फायदा उठाया और निर्धारित 50 ओवर की पारी में छह विकेट पर 481 रन का पुरूष क्रिकेट वनडे का विश्व रिकाॅर्ड स्कोर बना डाला। पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में पहले ही पस्त आॅस्ट्रेलियाई टीम 37 ओवर में 239 रन पर आल आउट हो गई।
 
 इंग्लैंड ने पुरुष वनडे में अपने ही सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। इंग्लैंड ने इससे पहले नॉटिंघम में ही 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट पर 444 रन बनाए थे। इंग्लैंड हालांकि मामूली अंतर से न्यूजीलैंड की महिला टीम का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया जिसने इस महीने आठ तारीख को आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 490 रन बनाए थे।
 
बेयरस्टो ने मात्र 92 गेंदों पर 15 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 139 रन बनाये जबकि हेल्स ने 92 गेंदों में 16 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 147 रन ठोके। ओपनर जेसन रॉय ने 61 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 82 रन और कप्तान इयोन मॉर्गन ने 30 गेंदों में तीन चौके और छह  छक्के उड़ाते हुए 67 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने मात्र नौ ओवर में 100 रन लुटाये और कोई विकेट नहीं ले सके  जबकि जेई  रिचर्डसन ने 10 ओवर में 92 रन लुटाकर तीन विकेट लिए।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »