29 Mar 2024, 00:22:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 226 से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 12 2018 11:32AM | Updated Date: Jun 12 2018 11:33AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पोर्ट आॅफ स्पेन। आॅफ स्पिनर रॉस्टन चेज (15 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू (48 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में 226 रन के बड़े अंतर से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 223 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने 453 रन का लक्ष्य रखा था।
 
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 176 रन बनाये थे, लेकिन पांचवें दिन रविवार को उसकी पारी 226 रन पर सिमट गयी। नाबाद बल्लेबाज और ओपनर कुशल मेंडिस ने 102 रन की पारी खेली। वह 94 रन से आगे खेलना शुरू कर 102 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। निरोशन डिकवेला ने 19 रन बनाये। चेज ने आखिरी चार में से तीन विकेट निकालकर श्रीलंकाई पारी को निपटा दिया।
 
श्रीलंका ने अपने आखिरी सात विकेट 37 रन जोड़कर गंवाये। चेज ने 8.2 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट, बिशू ने 19 ओवर में 48 रन पर तीन विकेट और शैनन गैबरिएल ने 15 ओवर में 52 रन पर दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज की पहली पारी में नाबाद 125 रन बनाने वाले विकेटकीपर शेन डाउरिच को प्लेयर आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »