28 Mar 2024, 15:50:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास- राशिद खान ने टी-20 में पहली बार किया ऐसा कमाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 7 2018 11:14AM | Updated Date: Jun 7 2018 11:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार को खेले गए दूसरे टी 20 मैच में अफगानिस्तान ने मेहमानों को 6 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। तीन टी 20 मैचों की सीरीज में अब अफगानिस्तान की टीम ने 2-0 की बढ़त बनाते हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली है।
 
इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान ने गेंद से कहर बरपाते हुए 4 विकेट लिए तो वहीं समीउल्लाह शिनवारी और नबी ने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए अफगानिस्तान को जीत दिला दी। राशिद को इस मैच में 4 विकेट लेने के लिए मैन आॅफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। उन्हें पिछले मैच में प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया था।
 
इस मैच में जीत हासिल करते ही अफगानिस्तान की टीम ने इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान के क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है, जब उन्होंने बांग्लादेश को टी-20 सीरीज में मात दी है। इसी के साथ जिंबाब्वे के बाद किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ अफगानिस्तान ने ये पहली बार टी-20 सीरीज में जीत दर्ज की है।
 
वहीं अफगानिस्तान ने जिंब्बावे से तीन टी 20 सीरीज जीती है। इस मैच में पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तमीम इकबाल की 43 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने 20 ओवर 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए। राशिद खान ने 4 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाते हुए बांग्लादेशी टीम की कमर तोड़ दी। अफगानिस्तान को जीत के लिए 135 रन की चुनौती मिली। इस लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी मोहम्मद शहजाद और उस्मान घानी ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। अफगानिस्तान को पहला विकेट 38 रन के स्कोर पर गिरा। शहजाद ने 18 गेंद में चार चौके की मदद से 24 रन बनाए। इसके बाद  समीउल्लाह शिनवारी ने 41 गेदों पर 49 और मोहम्मद नबी ने 15 गेंदों में नाबाद 31 रन की धमाकेदार पारी खेलकर अफगानिस्तान को जीत दिला दी। 
 
अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ राशिद खान ने अपने का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने ग्रेटर नोएडा में वर्ष 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 2 ओवर में 3 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका था। इस मैच में उनका इकॉनामी रेट 1.50 का रहा था। राशिद ने अपने करियर में अब तक कुल 32 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 56 विकेट हैं। 
 
राशिद खान ने दूसरे मैच में बांग्लादेश के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपना पहला विकेट तमीम इकबाल के तौर पर लिया और उन्हें 43 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद राशिद ने टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को 3 रन पर नजीबुल्लाह के हाथों कैच आउट करवा दिया। राशिद का तीसरा शिकार बने सौम्या सरकार जिन्हें सिर्फ 3 रन के स्कोर पर उन्होंने कैच आउट करा दिया।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »