20 Apr 2024, 14:59:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एशिया कप टी 20: जीत की हैट्रिक लगाने आज उतरेगी भारतीय टीम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 6 2018 10:46AM | Updated Date: Jun 6 2018 10:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट में आज (बुधवार) को भारतीय महिला टीम का सामना बांग्लादेश की टीम से होना है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करने के इरादे से उतरेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम को भारत का विजयी रथ रोकने के लिए कुछ खास रणनीति अपनानी होगी।

भारतीय महिला टीम को पिछले दोनों मैचों में शानदार जीत मिली है। भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 142 रनों के बड़े अंतर से हराया था। जबकि सोमवार को थाईलैंड को 66 रन से हराया था। टीम के सभी बल्लेबाज शानदार फार्म में चल रहे हैं और उनकी कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी। पहले मैच में मिताली राज ने शानदार 97 रनों की पारी खेली थी। दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम दो मैचों में एक जीत के साथ तालिका में चौथे नंबर पर हैं। टीम को अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सलमा खातून की नेतृत्व वाली बांग्लादेश ने उसके बाद शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी थी। कुल मिलाकर भारत के विजय रथ को रोकने के लिए बांग्लादेश को बुधवार को कुछ अलग करना होगा।
संभावित टीम इस प्रकार है 
बांग्लादेश की टीम: सलमा खातून (कप्तान), रुमाना अहमद, निगर सुल्तान, फगार्ना हक, खडाइजा तुल कुबरा, फाहिमा खातुन, आयशा रहमान, जन्नतुल फर्डस सुमोना, नाहिदा अकटर, पन्ना घोष, लिली रानी विश्वास, संजीदा इस्लाम, शर्मिन सुल्तान, जहां आलम, शामीमा सुल्तान।
भारत महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमीमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, वेद कृष्णमूर्ति, तन्या भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट, मोना मेश्रम।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »