19 Apr 2024, 16:54:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफगानिस्तान ने जीता पहला टी-20 मैच, बांग्‍लादेश को 45 रन से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 4 2018 1:04PM | Updated Date: Jun 4 2018 1:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देहरादून। आईपीएल स्टार राशिद खान (13 रन पर तीन विकेट) और शपूर जादरान (40 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने बांग्‍लादेश को पहले टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच में रविवार रात 45 रन से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। 
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर  खेले गए पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच में अफगानिस्तान ने आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद बांग्‍लादेश को 19 ओवर 122 रन पर निपटा दिया। राशिद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
 
अफगानिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद शहजाद ने 40, समीउल्लाह शेनवारी ने 36, उस्मान घनी ने 26, कप्तान असगर स्तानिकजई ने 25 और शफीकउल्लाह ने 24 रन बनाए। बांग्‍लादेश की तरफ से अबुल हसन और महमूदुल्लाह ने दो-दो विकेट लिए। बांग्‍लादेश की तरफ से लिटन दास ने 30, मुशफिकुर रहमान ने 20 और महमूदुल्लाह ने 29 रन बनाए। आईपीएल स्टार राशिद खान ने 13 रन पर तीन विकेट, शपूर जादरान ने 40 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद नबी ने 21 रन पर दो विकेट लिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »