28 Mar 2024, 14:40:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट कोहली की राह पर काउंटी खेल रहे चेतेश्वर पुजारा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2018 10:35AM | Updated Date: May 21 2018 10:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आईपीएल में किसी भी टीम प्रबंधन द्वारा न चुने जाने के बाद काउंटी की राह पकड़े चेतेश्वर पुजारा आखिरकार अपनी फॉर्म में वापसी करने में कामयाब हो गए हैं। हालांकि काउंटी में शुरूआत दौरान पुजारा बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे थे लेकिन बीते दिनों यॉर्कशर की तरह से खेल रहे पुजारा ने डरहम के खिलाफ लिस्ट ए मैच में 92 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 82 रन बनाकर फॉर्म में लौटने के सबूत दे दिए हैं।
 
पुजारा के 82 तो उनकी टीम के ओपनर कोहलर कैडमोर की 15 चौकों और सात छक्कों से सजी 164 रनों की पारी खेल डरहम के आगे 328 रन बना दिए थे। बाद में यॉर्कशर ने यह मैच आदिल राशिद के चार विकेट, टिम ब्रेसनन के दो और पैटरसन के दो विकेटों के कारण 140 रनों से जीत लिया था।
 
आईपीएल में नहीं चुने जाने पर लगा था झटका
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान पुजारा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऊपर से आईपीएल में न चुने जाने पर उन्हें बड़ा झटका लगा था। लेकिन क्योंकि भारत ने आगामी महीनों में इंग्लैंड का मुश्किल दौरा करना है ऐसे में बीसीसीआई अभी भी पुजारा पर भरोसा दिखा रही है। इसी बीच इंग्लैंड की तैयारी के लिए पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तरह काउंटी क्रिकेट का रास्ता चुना। हालांकि पुजारा की शुरूआत काफी खराब रही। अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में वह 2, 18, 7, 6, 9, 41, 17 और 0 रन ही बना पाए थे। ऐसे में लिस्ट ए क्रिकेट में उनका 82 रन बनाना उनकी फॉर्म में वापसी का संकेत दे रहा है।
 
इंडिया ने खेली है 17 टेस्ट सीरीज : 2017 के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इंग्लैंड दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी भी फ्लॉप साबित हुए थे। कोहली के नेतृत्व में अगर टीम इंडिया जीती तो यह इंग्लैंड पर 11 साल बाद टेस्ट जीत होगी। इससे पहले 2007 में राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जिताई थी। इंडिया ने इंग्लैंड में अब तक 17 टेस्ट सीरीज खेली है। इनमें से उसने सिर्फ 3 बार ही वह सीरीज जीत पाई है। एक सीरीज ड्रॉ रही है, जबकि बाकियों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।
 
ईशांत-वरुण भी खेल रहे हैं
चेतेश्वर पुजारा के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और वरुण एरोन भी इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। कोहली जून में काउंटी खेलेंगे तो वहीं, अक्षर पटेल भी डरहम के साथ 19 अगस्त को कार्डिफ में ग्लेमोर्गन के खिलाफ होने वाले मैच से डेब्यू करेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »