28 Mar 2024, 20:27:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

डीविलियर्स मोईन अली के धमाके से बेंगलुरु ने हैदराबाद को 14 रनों से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2018 1:25PM | Updated Date: May 18 2018 1:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। एबी डीविलियर्स (69) और मोईन अली (65) के तूफानी अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में चोटी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर आईपीएल 11 के प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखीं।  भारतीय कप्तान विराट कोहली की टीम बेंगलुरु ने करो या मरो के इस मुकाबले में छह विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद हैदराबाद की कड़ी चुनौती को तीन विकेट पर 204 रन पर थाम लिया। बेंगलुरु की 13 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं लेकिन बेंगलुरु को 13 मई को होने वाले अंतिम मैच में राजस्थान रायल को हराना ही होगा और दूसरी टीमों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी। 
 
हैदराबाद अभी भी टॉप पर-प्ले आॅफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैदराबाद की 13 मैचों में यह चौथी हार थी लेकिन उसका शीर्ष स्थान बना हुआ है। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने मनीष पांडेय के साथ अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा लेकिन अंत में लक्ष्य बड़ा रह गया। ओपनर शिखर धवन और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 47 रन की साझेदारी की लेकिन फिर दोनों ओपनर 64 के स्कोर तक पैवेलियन लौट गए। शिखर ने 15 गेंदों पर 18 रन बनाए। 
 
हेल्स ने 24 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली।  विलियम्सन- पांडेय ने फिर जबरदस्त साझेदारी कर हैदराबाद को 18 ओवर में 184 रन तक पहुंचा दिया। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की बैचेनी बढ़ रही थी। उनकी उम्मीदें अंतिम दो ओवरों पर टिकी हुई थी। उनके गेंदबाजों ने इन ओवरों में उन्हें निराश नहीं किया। विलियम्सन 81 रन बनाकर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए जबकि पांडेय 38 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों के सहारे 62 रन बनाकर नाबाद रहे। 
 
एबी-अली की 57 गेंद में107 रन की साझेदारी
इससे पहले बेंगलुरू ने एबी डिविलियर्स (69) और मोईन अली (65) के अर्धशतकों की बदौलत हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब पर लगातार मिली जीत से आत्मविश्वास से भरी आरसीबी के लिए डिविलियर्स और मोइन अली ने तीसरे विकेट के लिए महज 57 गेंद में 107 रन की भागीदारी निभाई। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके।   
 
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को पहला झटका पार्थिव पटेल के रूप में लगा जो पहले ओवर की अंतिम गेंद पर संदीप शर्मा की गेंद पर थर्ड मैन पर सिद्धार्थ कौल को आसान कैच देकर आउट हो गए। हालांकि पहली ही गेंद पर उनका कैच ड्राप हुआ था। डिविलियर्स ने आते ही शाकिबुल हसन की पहली और दूसरी गेंद पर चौके जड़े।
 
सलामी बल्लेबाज विराट कोहली की कोशिश पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन जुटाने की थी, लेकिन उनकी उम्मीद राशिद खान ने भारतीय टीम के कप्तान को बोल्ड करके तोड़ दी। राशिद की खूबसूरत गुगली कोहली के स्टंप उखाड़कर चली गई। अब मोईन अली क्रीज पर उतरे। शुरूआती दो झटकों के कारण आरसीबी पारवप्ले में दो विकेट पर 44 रन ही जोड़ सकी। आठवें ओवर में गेंदबाजी करने उतरे बासिल थम्पी का पहला ओवर सनराइजर्स हैदराबाद के लिये काफी मंहगा रहा जिसमें अली ने पहली दो गेंद पर लगातार छक्के जमाए।  उन्होंने पहली फुल लेंथ गेंद को मिड आफ पर और दूसरी शार्ट गेंद को स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए भेजा।     
     
ग्रैंडहोम ने खेली तेज पारी 
डिविलियर्स ने 12वें ओवर में कौल (44 रन देकर दो विकेट) की गेंदों पर लगातार चौके जमाकर 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अली ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक अगले ओवर में थम्पी की गेंद पर चौका लगाकर बनाया। इन दोनों ने मिलकर तेजी से रन जुटाए और सनराइजर्स हैदराबाद के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण को परेशान किया। लेकिन 15वें ओवर में राशिद ने इन दोनों जमे हुए बल्लेबाजों के विकेट झटक लिए।
 
डिविलियर्स बड़ा शाट लगाने के प्रयास में डीप स्क्वायर लेग पर शिखर धवन को कैच देकर आउट हुए जबकि एक गेंद बाद अली भी विकेट के पीछे श्रीवत्स गोस्वामी को कैच देकर पैवेलियन लौटे। डिविलियर्स ने जहां अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा तो वहीं अली ने केवल दो चौके और छह छक्के जड़े। इसके बाद कोलिन डि ग्रैंडहोम ने महज 17 गेंद में 40 रन जोड़कर उपयोगी योगदान दिया जबकि सरफराज खान आठ गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »