28 Mar 2024, 19:58:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मुंबई-पंजाब के लिए आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2018 11:26AM | Updated Date: May 16 2018 11:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मेजबान मुंबई इंडियंस और खराब फार्म से जूझ रही किंग्स इलेवन पंजाब आईपीएल के करो या मरो के मुकाबले में आज जब आमने सामने होंगी तो दोनों के लिए टूर्नामेंट में अस्तित्व बचाने का यह आखिरी मौका होगा। लगातार हार के बाद अंतिम चार में पहुंचने की मुंबई की उम्मीदें प्रबल हो गई थी, जब उसने लगातार तीन जीत दर्ज की, लेकिन रविवार को राजस्थान रॉयल्स से मिली हार उसके लिए घातक साबित हुई। मुंबई इंडियन्स 12 मैचों में 10 अंकों के साथ छठे नंबर पर है और यदि रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 बार चैंपियन बनी यह टीम अगला मैच हारती है तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 
 
वहीं पंजाब कल पांच मैचों में चौथी हार झेलने के बाद 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। मुंबई को रॉयल्स से मिली हार को भुलाकर आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। शानदार शुरूआत करने वाली पंजाब की टीम बीच में लय खो बैठी है और इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। आज अगर नहीं जीती, तो वह भी आईपीएल से बाहर हो जाएगी। पिछले मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा समेत मुंबई के मध्यक्रम के बल्लेबाज बुरी तरह नाकाम रहे। अभी तक सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं। 
 
बल्लेबाजों को निभानी होगी भूमिका
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस का फार्म में लौटना राहत का सबब रहा है और इन दोनों से पारी की अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी। इसके बाद हालांकि बाकी बल्लेबाजों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। रोहित रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ एक मैच को छोड़कर नहीं चल सके हैं । मुंबई को उनसे और पांड्या भाइयों हार्दिक और कृणाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। मुंबई की गेंदबाजी भी चिंता का सबब है। जसप्रीत बुमराह, हार्दिक और मिशेल मैक्लीनागन को क्रिस गेल और केएल राहुल के बल्लों पर अंकुश लगाने के लिए चतुराई से गेंदबाजी करनी होगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »