19 Apr 2024, 10:52:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 16 2018 11:23AM | Updated Date: May 16 2018 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। आईपीएल में सीजन के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराकर प्ले आॅफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों और मजबूत कर लिया है। कोलकाता की इस जीत में कुलदीप यादव ने अहम योगदान निभाया। कुलदीप ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल्स की टीम 142 रन बनाकर आॅल आउट हो गई।
 
कुलदीप को मैन आॅफ द मैच चुना गया। इसके जबाव में क्रिस लिन (45) और कप्तान दिनेश कार्तिक (41*) की शानदार पारियों की बदौलत केकेआर ने यह मैच 12 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में अब केकेआर14 पॉइट्स हैं और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। 
 
143 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए केकेआर के लिए सुनील नरेन (21) और क्रिस लिन की जोड़ी ने शुरूआत की। नरेन ने अपने स्वभाविक अंदाज में पारी की शुरूआत की और पहले ही ओवर में विस्फोटक ढंग से 21 रन बटोरे। रॉयल्स के लिए यह ओवर कृष्णप्पा गौतम ही फेंक रहे थे। नरेन ने पहली 4 बॉल पर ही 2 छक्के और 2 चौके बटोरे।
 
हालांकि नरेन इस अच्छी शुरूआत को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए। अगले ही ओवर में बेन स्टोक्स ने नरेन (21) को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद बेन स्टोक्स ने अपने अगले ओवर में रॉबिन उथप्पा (4) को आउट कर रॉयल्स को दूसरी सफलता दिला दी। नीतीश राणा ने बॉल पर अभी अपनी नजरें ही जमाई थीं कि 9वें ओवर में ईश सोढ़ी ने राणा को आउट कर दिया। नीतीश ने 17 बॉल में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। नीतीश जब आउट हुए, तब केकेआर का स्कोर 69 पर था। यहां से क्रिस लिन का साथ निभाने कप्तान दिनेश कार्तिक आए और उन्होंने लिन के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत की राह पर आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। 
117 के योग पर बेन स्टोक्स ने चौथा झटका दिया और क्रिस लिन (45) शानदार पारी का अंत किया। लिन ने 42 बॉल की अपनी पारी में 1 छक्का 5 चौके जड़े। स्टोक्स का यह इस मैच में तीसरा विकेट रहा। बेन स्टोक्स ने 4 ओवर के अपने कोटे में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। लिन जब आउट हुए, तब कोलकाता जीत से 26 रन ही दूर था और दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसल (11*) के साथ मिलकर यह काम बखूबी पूरा कर लिया। कार्तिक ने 31 बॉल की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। 
 
इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर रॉयल्स को पहले बैटिंग का न्योता दिया था। अच्छी शुरूआत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 142 रन ही बना सकी। एक समय रॉयल्स ने बिना विकेट गंवाए 63 रन जोड़ लिए थे और वह 200 पार जाती दिख रही थी। लेकिन कुलदीप यादव ने बेहतरीन बोलिंग करते हुए बड़े स्कोर पर जाने की रॉयल्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मैच में यादव ने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। रॉयल्स की ओर से उसके ओपनर्स राहुल त्रिपाठी (27) और जोस बटलर (39) ही सबसे ज्यादा रन बना सके। कुलदीप के अलावा आंद्रे रसल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 और शिवम मावी और सुनील नरेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 
 
आज इस मैच में जोस बटलर और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने रॉयल्स की पारी की शुरूआत की। मैच के पहले ओवर में दोनों ने संभलकर खेला, तो दूसरे ओवर से राहुल त्रिपाठी ने चार्ज ले लिया, प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में त्रिपाठी ने 1 छक्का और 3 चौके जड़े। इसके बाद तीसरा ओवर फेंकने आए शिवम मावी की सभी 6 बॉल को बटलर ने बाउंड्री पार भेज दिया। इस ओवर में बटलर ने 4 चौके और 2 छक्के (कुल 28 रन) जमाए और रॉयल्स का स्कोर 3 ओवर में 49 पहुंचा दिया।
 
चौथे ओवर में त्रिपाठी ने चौका जड़कर रॉयल्स का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने रॉयल्स के लिए मजबूत स्कोर का आधार रख दिया था। 5वां ओवर आंद्रे रसल फेंकने आए और उन्होंने राहुल त्रिपाठी को कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर पहली सफलता दिलाई। त्रिपाठी के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे पारी संभालने आए। रहाणे इस मैच में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए। रहाणे कुलदीप की बॉल पर रिवर्स शॉट ट्राई कर रहे थे, बॉल उनके छकाते हुए सीधे विकेटों से जा टकराई। 
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »