25 Apr 2024, 18:37:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंदौर में आरसीबी ने पंजाब को 10 विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2018 12:12PM | Updated Date: May 15 2018 12:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। आईपीएल के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हराकर टूर्नमेंट में अपनी 5वीं जीत दर्ज कर ली है। पंजाब की ओर से मिले 89 रन के टारगेट के जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। 
 
इस जीत के सहारे आरसीबी की टीम अभी प्ले आॅफ की दौड़ में बनी हुई है। कप्तान विराट कोहली (48*) और पार्थिव पटेल (40*) ने रन बनाए और अपनी टीम को बिना कोई विकेट गंवाए जीत दिला दी।
 
प्ले आॅफ की रेस के लिए आरसीबी के लिए यह जीत बेहद खास है। उसने पहले किंग्स की टीम को 15.1 ओवर में ही आॅल आउट कर दिया और इसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए महज 8.1 ओवर में यह जीत दर्ज की, जिससे उसके रन रेट में अच्छा उछाल आया है। अब आरसीबी का नेट रन रेट +0.218 है।
 
आरसीबी की जीत में उमेश यादव की उम्दा बोलिंग का अहम रोल रहा, जिसके लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया। इस मैच में उमेश ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उमेश की घातक बोलिंग के दम पर मेजबान टीम 88 रन पर आॅलआउट हो गई। उमेश यादव के 3 विकेट के अलावा सिराज, ग्रैंडहोम, चहल और मोइन अली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 
 
इस मैच में 89 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैप्टन विराट कोहली और पार्थिव पटेल की जोड़ी ने शुरूआत से ही ठोस शुरूआत की और छोटे लक्ष्य को जल्दी हासिल करने के अपने लक्ष्य को साफ कर दिया। विराट 28 बॉल खेलकर 2 छक्के और 6 चौके जड़े, वहीं पार्थिव पटेल ने सिर्फ 22 बॉल में 7 चौके जड़कर 40 रन अपने नाम किए। इस मैच में मेजबान किंग्स क पंजाब के लिए कुछ भी सुखद नहीं दिखाई दिया। 
 
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब की टीम महज 88 रन पर ही आॅलआउट हो गई। इस मैच में पंजाब की टीम सिर्फ 15.1 ओवर ही बैटिंग कर पाई। पंजाब के लिए एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 26 और केएल राहुल ने 21 रन का योगदान दिया। उसके केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का अंक छू पाए। 
 
पंजाब ने अपने 3 विकेट रन आउट के रूप में गंवाए। किंग्स  पंजाब की शुरूआत बेहद खराब रही और 41 रन जोड़ते-जोड़ते उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए। 9 ओवर का खेल पूरा होने तक उसकी आधी टीम पैविलियन में थी। अगले 6 ओवर के भीतर विराट एंड कंपनी ने पूरी टीम को 88 रन के साधारण स्कोर पर आॅलआउट कर दिया। 
 
इससे पहले पंजाब के लिए केएल राहुल (21) और क्रिस गेल (18) की जोड़ी ओपनिंग पर उतरी थी। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर शुरूआत की और पहले तीन ओवर में सिर्फ 14 रन ही जोड़े। इन 14 रन में भी राहुल ने 2 छक्के जड़े थे। इसके बाद टिम साउदी के दूसरे ओवर से क्रिस गेल ने स्टार्ट लिया और ओवर में 3 चौके जड़कर पारी को ट्रैक पर लाए।
 
लेकिन इस सीजन में पावर प्ले में सबसे खतरनाक बोलर बन चुके उमेश यादव ने अपने अगले ओवर में ही पहले केएल राहुल  को फाइन लेग बाउंड्री के पास कैच कराया, तो इसी ओवर में 3 बॉल बाद क्रिस गेल को भी मिड विकेट पर आउट कराकर 2 झटके दे दिए।  पंजाब की टीम एक ही ओवर 2 विकेट गंवाकर दबाव में थी और कैप्टन कोहली स्लिप पर तैनाते हो गए। मोहम्मद सिराज ने दूसरी ही बॉल पर करुण नायर (1) को स्लिप में खड़े विराट को तीसरा तोहफा दे दिया।
 
इसके बाद पारी संभालने के लिए मारकस स्टोइनिस आए, लेकिन स्टोइनिस ने अभी 2 ही रन जोड़े थे कि चहल ने अपने पहले ही ओवर में बोल्ड कर पंजाब को चौथा झटका दिया। विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं थमा। मयंक अग्रवाल (2) कोलिन ग्रैंडहोम ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा दिया। इस तरह 8.5 ओवर में 61 के स्कोर पर पंजाब की आधी टीम पविलियन पहुंच चुकी थी। 
 
इसके बाद एरॉन फिंच ने आकर पंजाब की डूबती नैया को पार लगाने की कोशिश जरूर की, लेकिन 2 छक्के और 1 चौका जड़ने के बाद मोइन अली की गेंद पर विराट कोहली ने उनका कैच पकड़कर पंजाब की रही-सही उम्मीद भी डुबो दी। फिंच ने 23 बॉल में 26 रन बनाए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (0), एंर्ड्यू टाय (0), मोहित शर्मा (3) और अंकित राजपूत (1) भी क्रीज पर आए और चले गए। पंजाब ने अपने 3 विकेट रन आउट के रूप में भी गंवाए। अंतिम 5 विकेट सिर्फ 27 रन के ही जोड़ पाए और पूरी टीम 88 के स्कोर पर आॅलआउट हो गई।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »