29 Mar 2024, 12:06:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऋषभ पंत के शतक पर भारी पड़े धवन-विलियमसन, दिल्ली को 9 विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 11 2018 12:58PM | Updated Date: May 11 2018 2:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओपनर शिखर धवन (92*) और कैप्टन केन विलियमसन (83*) की उम्दा पारियों की बदौलत पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल-11 के 42वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने ऋषभ पंत की 128 रन की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 5 विकेट पर 187 रन बनाए जिसके जवाब में हैदराबाद टीम ने 18.5 ओवर में ही 1 विकेट पर 191 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
 
हैदराबाद टीम ने इस जीत के साथ ही प्लेआॅफ में जगह पक्की कर ली। केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम की यह 11 मैचों में 9वीं जीत रही जबकि दिल्ली की 11 मैचों में 8वीं हार रही। हैदराबाद टीम 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। 
 
हैदराबाद को पहला झटका एलेक्स हेल्स (15) के रूप में दूसरे ही ओवर में लगा लेकिन इसके बाद शिखर धवन और कैप्टन विलियमसन ने शानदार अंदाज में खेलते हुए जीत अपनी टीम को दिला दी। धवन ने 50 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्के जड़े। विलियमसन ने 53 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन की अविजित साझेदारी की। धवन ने 30 गेंदों पर अपनी फिफ्टी चौका जड़कर पूरी की। अपनी हाफ सेचुरी के लिए धवन ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। 
 
इससे पहले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (128*) के शानदार शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 विकेट पर 187 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। पंत ने आईपीएल के इस सीजन का अपना पहला और ओवरआॅल तीसरा शतक जड़ा। 
 
ऋषभ पंत इस सीजन में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने 63 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 15 चौके और 7 छक्के जड़े। पारी के अंतिम ओवर में भुवनेश्वर कुमार की अंतिम 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़े। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक शेन वॉटसन (चेन्नै सुपर किंग्स) और क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब) ने ही शतक लगाए हैं। 
 
पंत ने अपने पहले 50 रन 36 गेंदों पर पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके एक छ्क्का लगाया। हाफ सेंचुरी के बाद पंत का अंदाज और आक्रामक हो गया। उन्होंने 56 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की। अपनी सेंचुरी में उन्होंने 13 चौके और चार छक्के लगाए। अपने घरेलू मैदान पर खेल रही दिल्ली टीम के 2 विकेट चौथे ओवर में गिरे। पहला झटका पृथ्वी शॉ (9) के रूप में लगा और उन्हें शाकिब अल हसन ने शिखर धवन के हाथों कैच कराया। पृथ्वी ने 11 गेंदों पर 1 चौका लगाया। अगली ही गेंद पर जेसन रॉय को विकेट के पीछे श्रीवत्स गोस्वामी ने लपका। रॉय ने 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। कैप्टन श्रेयस अय्यर (3) सिंगल चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »