25 Apr 2024, 12:33:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हार के बाद भी केएल राहुल ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी एंकर भी हुई दिवानी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 10 2018 11:52AM | Updated Date: May 10 2018 11:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कहते हैं कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ पाता है। यह कहावत किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल (नाबाद 95) पर फिट बैठती है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मंगलवार को राहुल की शानदार पारी के बावजूद राजस्थान ने पंजाब को 15 रनों से हराकर आइपीएल में अपने प्लेआॅफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। राजस्थान से मिले 159 रनों के लक्ष्य के सामने पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन ही बना सकी।
 
राहुल ने 95 रनों की नाबाद पारी खेली 
राहुल ने 70 गेंदों पर नाबाद 95 रन का पारी खेली। उन्होंने इस पारी में दो छक्के और 11 चौकों जड़े। इस पारी के दौरान पंजाब के ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल ये लोकेश राहुल का आइपीएल में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसी के साथ आइपीएल में यह पहला मौका रहा जब इस ओपनिंग बल्लेबाज ने 90 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले उनका जो सर्वश्रेष्ठ स्कोर था वो नाबाद 84 रन, जो उन्होंने इंदौर में खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही बनाया था।
 
राहुल एक छोर से टिके रहे और मौजूदा सत्र में उन्होंने 48 गेंदों पर अपना चौथा अर्धशतक लगाने के बाद आइपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने 70 गेंदों पर दो छक्के और 11 चौकों जड़े। जब तक वह रफ्तार पकड़ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी।
 
राहुल अरेंज कैप के हकदार : इस पारी की बदौलत केएल राहुल अंबाती रायडू को पीछे छोड़कर आॅरेंज कैप के हकदार हो गए। अब केएल राहुल के दस मैचों में 471 रन हैं। वहीं उनका औसत 58.88 और स्ट्राइक रेट 156.48 का है। इस आईपीएल में राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंदौर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए मैच में भी उन्होंने आखिरी तक रूककर टीम की जीत तय की थी। उस मैच में राहुल ने मुश्किल विकेट पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ही 54 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी। करीब आठ रनों के रन रेट से 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब के अधिकतर बल्लेबाज फुस्स हो गए।
 
पाकिस्तानी एंकर को भा गए राहुल
केएल राहुल आईपीएल में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। 10 मैच खेलते हुए उन्होंने 471 रन ठोक दिए। हर जगह उनकी तारीफ हो रही है। उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान की होस्ट जैनब अब्बास भी उनकी फैन बन चुकी हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'प्रभावशाली, शानदार टाइमिंग, देखकर मजा आ गया। उनका यह ट्वीट पाकिस्तान से ज्यादा भारत में वायरल हो गया है। जैनब अब्बास पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एंकर हैं। वह पाकिस्तान के बड़े इवेंट्स को कवर करती हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »